नई दिल्ली। Gautam Gambhir Death Threat Email: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को आतंकी संगठन आईएसआईएस कश्मीर की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी गंभीर के एक स्टाफ मेंबर को भेजे गए ईमेल के माध्यम से दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गंभीर ने दिल्ली के राजेन्द्र नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।
विषयसूची
ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर के स्टाफ को 22 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे के बीच आईएसआईएस कश्मीर नामक मेल आईडी से दो धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। इसके बाद से गंभीर और उनके परिवार में दहशत का माहौल है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहला मौका नहीं है जब गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली हो। पूर्व में भी उन्हें सुरक्षा कारणों के चलते विशेष सुरक्षा प्रदान की गई थी। लेकिन इस बार मामला अधिक संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि धमकी सीधे आतंकी संगठन के नाम से आई है।
पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क
शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मेल की सत्यता की जांच की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इसे कहां से भेजा गया था। साथ ही गौतम गंभीर की सुरक्षा को भी और मजबूत किया गया है।
22 अप्रैल को हुआ था जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला
धमकी भरे ईमेल मिलने के ठीक उसी दिन यानी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 10-12 लोग घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी।
गंभीर की सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाई गई
धमकी मिलने के बाद पुलिस ने गौतम गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। साथ ही उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर भी सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि गौतम गंभीर न सिर्फ क्रिकेट की दुनिया में बल्कि राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं और वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सांसद भी रह चुके हैं। ऐसे में उनकी प्रोफाइल को देखते हुए यह मामला और भी संवेदनशील बन गया है।
फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां मेल भेजने वाले व्यक्ति या संगठन की पहचान में जुटी हैं और जांच जारी है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

