Home » Blogs » IPL 2025: SRH और MI मैच में नहीं होंगी चीयरलीडर, पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि

IPL 2025: SRH और MI मैच में नहीं होंगी चीयरलीडर, पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि

आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला आज यानी 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत एक भावुक पल से होगी, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी (ब्लैक आर्मबैंड) बांधकर मैदान में उतरेंगे।

बीसीसीआई का निर्णय और मौनधारण

22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के नागरिक शामिल हैं। इसके अलावा नेपाल और यूएई के भी दो विदेशी पर्यटक इस हमले में मारे गए हैं। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।

बीसीसीआई ने इस घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है और खिलाड़ियों के ब्लैक आर्मबैंड पहनने का निर्णय लिया है। मैच की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा। इसके अलावा, आज के मैच में कोई चीयरलीडर्स नहीं होंगी, ताकि माहौल शोकाकुल और संवेदनशील बना रहे। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई को बीसीसीआई के एक सूत्र ने दी।

SRH और MI की पूरी टीमें

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, राबिन मिंज, रेयान रिकलटन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टापले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), इशान किशन, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिच क्लासेन, ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा।

आज का यह मैच सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एकजुटता और संवेदना का प्रतीक बनकर सामने आएगा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top