🕒 Published 3 months ago (10:29 AM)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर रियाद पहुंचे हैं। इस यात्रा की शुरुआत एक खास और भव्य नज़ारे के साथ हुई, जब पीएम मोदी का विमान जैसे ही सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में पहुंचा, रॉयल सऊदी एयरफोर्स के F-15 फाइटर जेट्स ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। ये फाइटर जेट प्रधानमंत्री के विमान को सुरक्षा प्रदान करते हुए उसके साथ उड़ान भरते नजर आए।
इस अहम दौरे से पहले पीएम मोदी ने अपने प्रस्थान वक्तव्य में कहा कि भारत सऊदी अरब के साथ अपने दीर्घकालिक और ऐतिहासिक रिश्तों को गहराई से महत्व देता है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल के वर्षों में दोनों देशों के संबंधों ने रणनीतिक गहराई और नई गति प्राप्त की है।
प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और सऊदी अरब के बीच रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच आपसी संपर्क जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ठोस और परस्पर लाभदायक साझेदारी विकसित हुई है।
यह प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा है। इससे पहले वे 2016 और 2019 में भी रियाद का दौरा कर चुके हैं। इस बार का दौरा विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह सितंबर 2023 में नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन और भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक के बाद हो रहा है। इस यात्रा के दौरान ऊर्जा सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और निवेश जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय रिश्तों को और गहराने की उम्मीद है।