“मेरा प्यार आपके हाथ में है”- बोर्ड की कॉपी में 500 की रिश्वत, स्टूडेंट की भावुक अपील वायरल

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (9:39 AM)

देशभर में सीबीएसई समेत सभी राज्यों की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और अब छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, शिक्षकों की आंसर शीट जांचने की प्रक्रिया जारी है। लेकिन इस बार जवाबों के साथ-साथ आंसर शीट्स में कुछ ऐसा भी मिल रहा है जिसने सभी को चौंका दिया है—घूस के नोट और इमोशनल अपील।

कर्नाटक की वायरल आंसर शीट्स

कर्नाटक के चिक्कोड़ी जिले से आई एक रिपोर्ट के अनुसार, 10वीं बोर्ड परीक्षा की कई आंसर शीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वजह है छात्रों का घूस देना और पास होने के लिए इमोशनल अपील करना। एक छात्र ने तो अपनी उत्तर पुस्तिका में 500 रुपए का नोट रख दिया और लिखा—“प्लीज सर, मुझे पास कर दो।”

वहीं, एक अन्य छात्र ने लिखा—“सर प्लीज पास कर दीजिए, वरना मेरी गर्लफ्रेंड मुझे छोड़ देगी। मेरा प्यार अधूरा रह जाएगा। मेरा प्यार आपके हाथ में है।”

“चाय पी लेना सर, और मुझे पास कर देना”

एक छात्र ने स्टाइल में रिश्वत की पेशकश की। उसने आंसर शीट में 500 का नोट चिपकाकर लिखा—“सर इससे चाय पी लेना और मुझे पास कर देना।” वहीं किसी ने तो आगे की पेशकश करते हुए लिखा—“सर इस बार पास कर दो, आगे और पैसे दूंगा।”

भावुक अपीलों का सिलसिला

कुछ छात्रों ने इमोशनल कार्ड खेला। किसी ने लिखा—“सर प्लीज पास कर दो वर्ना मम्मी-पापा कॉलेज नहीं जाने देंगे।” वहीं किसी ने लिखा—“अगर फेल हो गया तो घर वाले मेरी शादी करा देंगे।”

हर साल दोहराई जाती है ये कहानी

ऐसे मामले पहली बार सामने नहीं आए हैं। हर साल बोर्ड परीक्षाओं में कुछ छात्र इस तरह की हरकतें करते हैं। कभी नोट, कभी चाय-समोसे की बात, तो कभी फ्री लंच के वादे। कई बार स्टूडेंट्स आंसर शीट में गाने, डूडल्स या फिल्मी डायलॉग्स भी लिखते हैं।

Leave a Comment