🕒 Published 4 months ago (2:44 AM)
नई दिल्ली, 19 अप्रैल: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक चार मंजिला इमारत के ढहने से बड़ा हादसा हो गया। यह खौफनाक घटना पास ही लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें इमारत के ध्वस्त होने का दृश्य साफ नजर आता है। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
CCTV में रिकॉर्ड हुआ हादसा, 18 सेकेंड में बर्बादी का मंजर
#WATCH | Delhi: Mustafabad building collapse caught on camera.
As per Delhi Police, “Among the 10 people who were taken out, 4 succumbed. Rescue operations still underway”
(Source – local resident) https://t.co/lXyDvOpZ3q pic.twitter.com/NlknYWODRR
— ANI (@ANI) April 19, 2025
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह घटना रात 2 बजकर 39 मिनट पर हुई। महज 18 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पूरी इमारत अचानक भरभराकर गिर जाती है और चारों ओर धूल का गुबार छा जाता है। लोगों को कुछ समझ आता, उससे पहले ही सब कुछ मलबे में तब्दील हो गया।
मृतकों में दो मासूम, कई लोग गंभीर घायल
मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। शहजाद अहमद, जो पीड़ित परिवार के रिश्तेदार हैं, ने बताया, “मेरे दो भांजे इस हादसे में मारे गए। मेरी बहन, बहनोई और भांजी घायल हैं और सभी को GTB अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
8-10 लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि अब तक 10 लोगों को मलबे से निकाला गया, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है। अभी भी 8 से 10 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। NDRF, दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मौके पर जेसीबी व अन्य मशीनरी के जरिए मलबा हटाने का कार्य जारी है।
दुकान और तीन परिवार थे इस इमारत में
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस इमारत में यह हादसा हुआ उसके ग्राउंड फ्लोर पर एक दुकान थी, जबकि ऊपर के मंजिलों पर **तीन परिवारों के लगभग 15 लोग निवास कर रहे थे। कुछ लोग हादसे के वक्त बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन एक परिवार के कई सदस्य मलबे में दब गए।
निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह इमारत निर्माण मानकों की अनदेखी करते हुए बनाई गई थी। हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। जांच के बाद ही इमारत गिरने के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रशासन ने मौके पर जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की है। यह घटना एक बार फिर से राजधानी में अवैध और कमजोर निर्माण को लेकर सवाल खड़े कर रही है।
घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिलों को दहला दिया है। राहत और बचाव दल की कोशिश है कि मलबे में फंसे सभी लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए।