Breaking News: फॉर्च्यूनर से हो रही थी गौ तस्करी, गौ रक्षकों ने 20 किमी तक किया पीछा, आरोपी खेत में गाड़ी छोड़कर फरार

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (5:45 AM)

हरियाणा 18 अप्रैल 2025।  गुरुग्राम में गोतस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गोरक्षकों ने एक लग्जरी गाड़ी फॉर्च्यूनर से हो रही गोतस्करी को पकड़ने के लिए 20 किलोमीटर तक पीछा किया। गाड़ी में चार गोवंश भरे हुए थे। यह घटना 7 अप्रैल की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फॉर्च्यूनर का टायर फटा, फिर भी नहीं रोकी गाड़ी
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बोलेरो में सवार गोरक्षक फॉर्च्यूनर का तेजी से पीछा कर रहे हैं। इसी दौरान भाग रही गाड़ी का टायर फट गया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। वह रिम पर ही गाड़ी को कई किलोमीटर तक दौड़ाता रहा। रिम से निकलती चिंगारियां भी वीडियो में साफ नजर आती हैं।

खेतों में गाड़ी छोड़कर भागे आरोपी
लगातार पीछा किए जाने के बाद फॉर्च्यूनर को रोजका मेव थाना क्षेत्र के गांव इंडरी के पास खेतों में छोड़ दिया गया। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए। जब गोरक्षक और पुलिस मौके पर पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी की तलाशी ली।

क्रूरता से भरे गए थे गोवंश
जांच में पता चला कि गाड़ी में एक बैल और तीन गायें ठूंस-ठूंसकर भरी गई थीं। सभी के मुंह और पैर रस्सियों से कसकर बांधे गए थे। पुलिस ने गाड़ी और गोवंश को जब्त कर लिया है। मामले में हरियाणा गो संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

नाकाबंदी तोड़कर भागे थे आरोपी
गोरक्षक अभिषेक गौड़ के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग गायों को लेकर राजस्थान ले जाने की फिराक में हैं। इसी आधार पर सोहना-पलवल रोड पर नाका लगाया गया था, लेकिन आरोपी वहां से नाका तोड़कर फरार हो गए।

महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे तस्कर
अभिषेक गौड़ ने बताया कि अब तस्कर लग्जरी गाड़ियों का उपयोग कर रहे हैं ताकि शक न हो। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी गोतस्करी जैसी गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस या गोरक्षा संगठन को सूचना दें।

पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस गाड़ी के मालिक और चालक की पहचान करने में जुटी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी इन गोवंश को राजस्थान ले जाकर गोकशी की योजना बना रहे थे।

Leave a Comment