Bihar leEction 2025 : महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को सौंपी गई कमान, कहा – ‘थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए’

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (1:25 PM)

पटना।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर पटना में महागठबंधन की अहम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, वामदलों (लेफ्ट), और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) सहित इंडिया गठबंधन के प्रमुख दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सबसे अहम बात यह रही कि इस बैठक में तेजस्वी यादव को महागठबंधन का लीडर घोषित किया गया। वे इंडिया गठबंधन की बिहार कोऑर्डिनेशन कमेटी की अगुवाई करेंगे।

तेजस्वी यादव को मिली कमान

महागठबंधन की इस बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि आगामी चुनाव में तेजस्वी यादव केंद्रीय भूमिका निभाएंगे। बैठक में गठित कोऑर्डिनेशन कमेटी का नेतृत्व तेजस्वी यादव को सौंपा गया, जिससे यह स्पष्ट संकेत गया कि पूरे गठबंधन की रणनीति अब उनके नेतृत्व में बनेगी।

किस पार्टी से कितने प्रतिनिधि हुए शामिल?

राजद कार्यालय में हुई इस बैठक में राजद की ओर से तीन, कांग्रेस की ओर से चार, माले, सीपीआई और सीपीआई (एम) की ओर से एक-एक तथा वीआईपी पार्टी से भी एक प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया। सभी नेताओं ने आपसी संवाद और तालमेल को लेकर मंथन किया।

नेताओं ने रखे अपने विचार

प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधायक दल के नेता शकील अहमद, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और वामदलों से कुणाल शामिल हुए। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, “यह महागठबंधन की पहली बैठक थी जिसमें सभी सहयोगी दलों ने हिस्सा लिया। हमने सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है।”

20 साल की ‘खटारा सरकार’ से जनता नाराज़: तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “बिहार के लोग 20 साल से जूझ रही ‘खटारा सरकार’ से तंग आ चुके हैं। गरीबी, बेरोजगारी और अपराध में बिहार सबसे ऊपर है। नीति आयोग की रिपोर्ट भी यही दर्शाती है।” उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और इसका जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।

केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने पूछा, “11 साल से मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन बिहार को क्या मिला? प्रति व्यक्ति आय, शिक्षा, स्वास्थ्य—हर मामले में बिहार पिछड़ा हुआ है। गुजरात को जितना दिया गया, उतना बिहार को क्यों नहीं?”

‘इस बार जनता की सरकार बनेगी’

तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन इस बार सत्ता की लड़ाई अपने लिए नहीं, बल्कि बिहार के लोगों के लिए लड़ेगा। “हम गरीबों की सरकार बनाएंगे, जनता की आवाज बनेंगे। इस बार बिहार को स्थिर और विकासशील सरकार देंगे,” उन्होंने कहा।

 

Leave a Comment