कैथल, हरियाणा 14 अप्रैल 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे के दौरान एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई, जिसने देशभर में लोगों का दिल छू लिया। कैथल जिले के रामपाल कश्यप नामक व्यक्ति, जो बीते 14 सालों से नंगे पांव चल रहे थे, आखिरकार पीएम मोदी से मिले — और उनकी 14 साल पुरानी प्रतिज्ञा पूरी हुई।
रामपाल कश्यप ने 2011 में यह संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते और वे खुद उनसे मिल नहीं लेते, तब तक वे जूते या चप्पल नहीं पहनेंगे। उन्होंने यह मन्नत ठंडी, गर्मी, बारिश—हर मौसम में निभाई।
View this post on Instagram
आज जब रामपाल पीएम मोदी से यमुनानगर में मिले, तो वह अब भी नंगे पांव थे। भावनाओं से भरे इस पल में पीएम मोदी ने न सिर्फ उनकी कहानी सुनी, बल्कि अपने हाथों से उन्हें जूते पहनाए। इस पूरे क्षण का वीडियो खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा:
“मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाय किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।”
रामपाल की यह अटूट आस्था और प्रतीक्षा अब पूरे देश के लिए प्रेरणा बन चुकी है — और यह मुलाकात इतिहास में दर्ज हो गई है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

