लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की सौगात मिली है। प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से बढ़े हुए DA के साथ वेतन भुगतान का आदेश जारी कर दिया है। अब महंगाई भत्ते की दर 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दी गई है।
भारत सरकार के निर्णय के अनुरूप, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन पा रहे कर्मचारियों को 1 जनवरी 2025 से मूल वेतन का 55 प्रतिशत DA मिलेगा। राज्य सरकार ने भी इस फैसले को स्वीकार कर लिया है और राज्य कर्मचारियों को उसी तिथि से बढ़ा हुआ DA देने की घोषणा की है।
विषयसूची
किसे मिलेगा फायदा?
इस फैसले से 16 लाख से अधिक कर्मचारी लाभान्वित होंगे, जिनमें राज्य कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारी, कार्यप्रभारित कर्मचारी और यूजीसी वेतनमान पर कार्यरत कर्मचारी शामिल हैं।
सरकार पर कितना आएगा खर्च?
बढ़े हुए DA के साथ अप्रैल 2025 के वेतन (माह मई में भुगतान) में
- 107 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
- वहीं एरियर भुगतान के चलते मई माह में 193 करोड़ रुपये का और व्यय होगा।
- पुरानी पेंशन योजना (OPS) से जुड़े कर्मचारियों के GPF खातों में 129 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे।
- इसके बाद हर महीने 107 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय सरकार को उठाना होगा।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


