लिव-इन पार्टनर से सरेआम भिड़ी महिला, पैसों के विवाद में युवक की जमकर की पिटाई, पुलिस ने दोनों को उठाया

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (4:41 AM)

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मंगलवार को कोतवाली चौराहे पर एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक कपल के बीच पैसों को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। महिला ने सरेआम युवक की पिटाई कर दी, जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों के बीच झगड़ा शांत करवाया। इसके बाद दोनों को थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, मनीषा वर्मा और मनोज रैकवार नामक व्यक्ति कुछ वर्षों से लिव-इन में रह रहे थे। मंगलवार को दोनों के बीच किसी आर्थिक लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हो गया जो बढ़कर मारपीट में बदल गया। महिला ने बीच चौराहे पर युवक को पीटना शुरू कर दिया।

घटना के समय मौके पर खासी भीड़ एकत्र हो गई थी। पुलिस ने समय रहते पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।

Leave a Comment