दरिंदगी की सारी हदें पार: नेपाली युवक ने की लिव-इन पार्टनर की हत्या, शव बोरे में भरकर नदी में फेंका

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (2:17 PM)

पालघर (महाराष्ट्र), 8 अप्रैल: पालघर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नेपाली युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया। यह घटना सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी और महिला पिछले कुछ समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। हाल ही में किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को छुपाने के इरादे से उसे एक बड़े बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया।

स्थानीय लोगों ने जब नदी में बहता बोरा देखा तो शक होने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को बाहर निकाला तो उसमें महिला का शव मिला। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या कुछ दिन पहले की गई थी।

पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचित किया। जांच के दौरान आरोपी युवक की भूमिका संदिग्ध लगने पर उसे हिरासत में लिया गया, जहां सख्ती से पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।

फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या में किसी और की मिलीभगत तो नहीं थी।

यह मामला लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़े अपराधों और घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों की ओर एक बार फिर से ध्यान खींचता है।

Leave a Comment