Home » Blogs » Bihar Assembly Election 2025: बिहार में पहले चरण की वोटिंग जारी, कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में पहले चरण की वोटिंग जारी, कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज सुबह से शुरू हो चुकी है। राज्य की कुल 243 सीटों में से 121 सीटों पर आज मतदान हो रहा है, जबकि बाकी 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। मतगणना 14 नवंबर को होगी, जब यह तय होगा कि बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा।

पहले चरण में दिग्गजों की साख दांव पर

पहले चरण की वोटिंग में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। महागठबंधन और एनडीए दोनों ही गठबंधन अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, नितिन नबीन, संजय सरावगी और मैथिली ठाकुर जैसी जानी-मानी हस्तियां आज के मतदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

तेजस्वी यादव बोले— “बदलाव दीजिए, नया बिहार बनाइए”

राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद कहा, “बदलाव दीजिए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए।” उन्होंने भरोसा जताया कि 14 नवंबर को नई सरकार बनने जा रही है और जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकी है।

राबड़ी देवी ने की मतदान की अपील

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने वोट डालने के बाद कहा, “मेरे दोनों बेटों को मेरी शुभकामनाएं हैं। तेज प्रताप अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं और मैं उनकी मां हूं, दोनों की जीत की कामना करती हूं।” उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लें।

एनडीए ने दिखाई जीत की उम्मीद

केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह ने मतदान के बाद कहा, “यह लोकतंत्र का त्योहार है। पहले मतदान, फिर जलपान का पालन करें। हमें पूरा विश्वास है कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी।”

“झूठे वादों पर जनता भरोसा नहीं करेगी”— संजय सरावगी

दरभंगा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और मंत्री संजय सरावगी ने कहा, “जिन्हें सत्ता में आना नहीं है, वे ऐसे झूठे वादे करेंगे। लेकिन जनता सब जानती है और प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है। दरभंगा से एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा।”

खेसारी लाल यादव ने कही दिल की बात

छपरा से राजद उम्मीदवार और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने वोट डालने के बाद कहा, “मुझे यहां से कुछ लेकर नहीं जाना है। मैं सिर्फ एक बेहतर इंसान बनने की कोशिश करता हूं। हमें बिहार की व्यवस्था पर चर्चा करनी चाहिए, न कि किसी के निजी जीवन पर।”

नितिन नबीन ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

बांकीपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन नबीन ने कहा कि “राहुल गांधी पहले ही हार स्वीकार कर चुके हैं। वे जहां जीतते हैं वहां कोई आरोप नहीं लगाते, लेकिन जहां हारते हैं वहां चुनाव आयोग और ईवीएम पर सवाल खड़े करते हैं। उन्हें अब जनता का मूड समझ में आ गया है।”

विजय सिन्हा ने कहा— “बिहार बताएगा असली सेवक कौन”

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों अनुकंपा की राजनीति कर रहे हैं। बिहार की धरती साबित करेगी कि सत्ता किसी की जागीर नहीं होती। जो जनता के बीच काम करेगा, वही असली सेवक कहलाएगा।”

मैथिली ठाकुर बोलीं— “जो होगा सबके हित में होगा”

लोकगायिका और भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने अलीनगर में मतदान करने के बाद कहा, “मैं भगवान से यही प्रार्थना करती हूं कि अगर मेरे हाथों से किसी की सेवा लिखी है तो मुझे यह अवसर मिले। जो होगा, वह सबके हित में होगा।”

शांतिपूर्ण मतदान की कोशिश

बिहार में आज पहले चरण की वोटिंग के लिए भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। चुनाव आयोग ने विशेष निगरानी दल तैनात किए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। महिलाओं और युवाओं में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।

14 नवंबर को तय होगा बिहार का भविष्य

पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद सभी की नजरें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब मतगणना होगी। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन असली तस्वीर चुनाव परिणाम आने के बाद ही साफ होगी। बिहार की जनता ने विकास, रोजगार और स्थिरता के मुद्दों पर अपना मत दिया है, और अब देखने वाली बात यह होगी कि किस दल को जनता ने अपना विश्वास सौंपा है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top