Home » Blogs » अमेरिका में कार्गो प्लेन क्रैश, 7 की मौत(America mein Cargo Plane Crash, 7 logon ki maut)

अमेरिका में कार्गो प्लेन क्रैश, 7 की मौत(America mein Cargo Plane Crash, 7 logon ki maut)

America mein Plane Crash :अमेरिका के केंटकी राज्य में बुधवार को लुईविल में एक कार्गो प्लेन क्रैश हो गया । हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए ।

उड़ान भरते ही विमान क्रैश हो गया

फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) के अनुसार, UPS फ्लाइट 2976 मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई थी । फ्लाइट हवाई के डेनियल इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर जा रहा थी। जैसे ही विमान ने उड़ान भरी तो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में करीब 38,000 गैलन ईंधन मौजूद था।

America mein Plane Crash
America mein Plane Crash

पुलिस ने अविलंब एयरपोर्ट से 8 किमी के दायरे में अलर्ट जारी किया। और लोगों को घरों के अंदर रहने का आदेश दिया गया।

एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद,America mein Plane Crash

इस बीच, एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। लुईविल पुलिस (LMPD) ने बताया कि मौके पर आग अब भी जल रही है। प्रारंभिक जांच में लिथियम बैटरी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। UPS कंपनी ने पुष्टि की कि विमान में तीन क्रू मेंबर सवार थे।

विमान में था करीब 95 हजार लीटर फ्यूल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विमान में करीब 95 हजार लीटर फ्यूल भरा गया था। इस कारण, आग तेजी से फैल गई और धमाके के साथ विमान जलकर राख हो गया ।

मॉडल पहले यात्री विमान के रूप में 1990 में लॉन्च हुआ था

यह विमान मैकडॉनेल डगलस MD-11 मॉडल का था। दरअसल, यह मॉडल पहले यात्री विमान के रूप में 1990 में लॉन्च हुआ था।

लेकिन, बढ़ती ईंधन लागत के कारण इसे बाद में कार्गो विमान में बदल दिया गया । यह विमान 2.8 लाख किलो तक वजन ले जाने में सक्षम है। इसमें 38,000 गैलन तक ईंधन भरा जा सकता है।

जहां यह हादसा हुआ वह एयरपोर्ट UPS का मुख्य केंद्र है। यहां 2,000 कर्मचारी काम करते हैं। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, UPS एयरलाइंस ने कहा कि वे जल्द ही नई जानकारी साझा करेंगे।

FAA और NTSB कर रहे हादसे की जांच,America mein Plane Crash

FAA और NTSB मिलकर इस विमान हादसे की जांच कर रहे हैं। ध्यान देने योग्य है कि यह UPS वर्ल्डपोर्ट कंपनी का सबसे बड़ा केंद्र है।

यह भी पढ़ें : कानपुर में तैनात डिप्टी एसपी ऋषिकांत शुक्ला निलंबित, वर्दी के दम पर अर्जित की 100 करोड़ की संपत्ति

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top