Home » Blogs » चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर, मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने छोड़ा चुनाव मैदान, RJD प्रत्याशी को दिया समर्थन

चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर, मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने छोड़ा चुनाव मैदान, RJD प्रत्याशी को दिया समर्थन

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने गौड़ाबौराम विधानसभा सीट से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रत्याशी मोहम्मद अफजल अली खान के समर्थन की घोषणा की है। यह फैसला महागठबंधन के अंदर तालमेल को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

आरजेडी प्रत्याशी के समर्थन में हटे पीछे

दरभंगा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुकेश सहनी ने बताया कि गौड़ाबौराम सीट से आरजेडी और वीआईपी दोनों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कई बार बातचीत की कोशिश की गई, लेकिन समझौता नहीं हो सका। इसके बाद पार्टी ने बड़ा राजनीतिक निर्णय लेते हुए संतोष सहनी को मैदान से हटाने और आरजेडी उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला लिया।

मुकेश सहनी ने कहा— “यह महागठबंधन की लड़ाई है”

मुकेश सहनी ने कहा कि यह लड़ाई किसी एक सीट या उम्मीदवार की नहीं, बल्कि पूरे महागठबंधन की जीत की है। उन्होंने कहा, “अगर वीआईपी और आरजेडी दोनों उम्मीदवार मैदान में रहते तो इसका सीधा फायदा NDA को मिलता। इसलिए हमने तय किया कि एकजुट रहकर ही बीजेपी को हराया जा सकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि संतोष सहनी ने त्याग दिखाकर सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत किया है।

“महागठबंधन की सरकार बननी है”

मुकेश सहनी ने कहा कि अगर आरजेडी प्रत्याशी अफजल अली खान विजयी होते हैं, तो सरकार महागठबंधन की ही बनेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरे जोश के साथ आरजेडी उम्मीदवार को जिताने में जुट जाएं। उन्होंने कहा, “यह समय व्यक्तिगत हितों को त्यागने और सामाजिक न्याय की विचारधारा को आगे बढ़ाने का है। हमारा लक्ष्य केवल सीट जीतना नहीं, बल्कि महागठबंधन की मजबूत सरकार बनाना है।”

संतोष सहनी का बड़ा बयान

इस मौके पर संतोष सहनी ने भी कहा कि उन्होंने पार्टी और गठबंधन की एकता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य हमेशा गरीबों, मछुआरों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा करना रहा है। अगर गठबंधन मजबूत रहेगा, तभी इन समुदायों की आवाज विधानसभा में और बुलंद होगी।”

आरजेडी प्रत्याशी ने जताया आभार

RJD उम्मीदवार मोहम्मद अफजल अली खान ने वीआईपी और मुकेश सहनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह फैसला महागठबंधन की एकता को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा, “संतोष सहनी का यह कदम दर्शाता है कि अब सभी दल एकजुट होकर NDA के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। हम जनता के भरोसे पर खरे उतरेंगे।”

NDA को लगा झटका

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह फैसला महागठबंधन के पक्ष में और NDA के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। गौड़ाबौराम सीट पर अब महागठबंधन की ओर से एकजुट उम्मीदवार का मुकाबला NDA प्रत्याशी से होगा। इससे विपक्षी वोटों के बंटवारे की संभावना खत्म हो गई है।

सामाजिक न्याय की राह पर मुकेश सहनी

मुकेश सहनी, जिन्हें “सन ऑफ मल्लाह” कहा जाता है, लंबे समय से पिछड़े वर्गों और मछुआरा समाज की राजनीति को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। RJD से रिश्ते में आई दरार के बाद भी उन्होंने एक बार फिर लालू यादव की विचारधारा के साथ खड़े होने का संदेश दिया है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top