Home » Blogs » ICC Women’s ODI Ranking : स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ते हुए लौरा वोल्वार्ट बनी नंबर वन

ICC Women’s ODI Ranking : स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ते हुए लौरा वोल्वार्ट बनी नंबर वन

आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग (ICC Women’s ODI Ranking) में इस बार भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया ने हाल ही में महिला वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया और फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती। लेकिन रैंकिंग में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

ICC Women’s ODI Ranking

टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना जो पहले नंबर पर थीं, अब पीछे खिसक गई हैं और साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट पहले नंबर की बल्लेबाज बन गई हैं।

ICC Women's ODI Ranking-laura wolvaardt
laura wolvaardt

लौरा वोल्वार्ट की शानदार वापसी

साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। फाइनल में उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को चुनौती दी। जब तक वे क्रीज पर रही, भारत की जीत सुनिश्चित नहीं थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत ने फाइनल अपने नाम किया।

सेमीफाइनल में भी उन्होंने शतक लगाया था। लगातार दो शतकों के दम पर लौरा वोल्वार्ट ने आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग (ICC Women’s ODI Rankin) में पहले नंबर की कुर्सी हासिल कर ली है।

स्मृति मंधाना दूसरे स्थान पर

आईसीसी की नई रैंकिंग में लौरा वोल्वार्ट ने दो स्थानों की छलांग लगाई और उनकी रेटिंग अब 814 हो गई है। वहीं भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक स्थान पीछे रह गई हैं और उनकी रेटिंग 811 हो गई है। हालांकि पहले और दूसरे नंबर के बीच अंतर बहुत ज्यादा नहीं है।

एश्ले गार्डनर को भी झटका

ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को इस रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 738 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इससे पहले तक वे दूसरे नंबर पर काबिज थीं।

जेमिमा रोड्रिग्स ने बनाई टॉप 10 में जगह

भारत की युवा खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में शतक लगाने के बाद जेमिमा ने नौ स्थानों की छलांग लगाई और अब 658 रेटिंग के साथ दसवें नंबर पर पहुंच गई हैं।

ICC Women’s ODI Ranking में हरमनप्रीत कौर को भी फायदा

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की ICC रेटिंग में भी सुधार हुआ है। उन्होंने ICC Women’s ODI Rankingचार स्थान की छलांग लगाई है और अब 634 रेटिंग के साथ चौदहवें नंबर पर हैं। हालांकि वे अभी टॉप 10 में नहीं आ पाई हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन आने वाले मैचों में और भी प्रभावशाली साबित हो सकता है।

आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट (ICC Women’s ODI Ranking) में रैंकिंग में यह उठापटक दर्शाती है कि खेल में लगातार प्रदर्शन का कितना महत्व है। फाइनल हारने के बावजूद लौरा वोल्वार्ट की बल्लेबाजी ने उन्हें नंबर वन बना दिया।

वहीं भारतीय खिलाड़ियों की भी रैंकिंग में सुधार और टॉप 10 में नई खिलाड़ियों का प्रवेश भारतीय महिला क्रिकेट की ताकत और भविष्य की संभावनाओं को उजागर करता है।

यह भी पढ़ें : Women’s World Cup Final 2025: टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top