Women’s World Cup Final 2025: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रचते हुए भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा की शानदार बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। ओपनर शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने मिलकर पहले विकेट के लिए 104 रनों की अहम साझेदारी की। स्मृति ने 45 रन बनाए, जबकि शैफाली ने 78 गेंदों पर 87 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
जेमिमा रोड्रिग्स इस बार बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं और 24 रन पर आउट हो गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 29 गेंदों में 20 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गईं। वहीं, दीप्ति शर्मा ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 58 रन बनाए। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की तरफ से आयबोंगा खाका सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 3 विकेट झटके।
साउथ अफ्रीकी कप्तान वोल्वार्ड्ट का शतक बेकार गया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी रही। तैजमिन ब्रिट्स और कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। ब्रिट्स 23 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि वोल्वार्ड्ट ने कप्तानी पारी खेलते हुए 98 गेंदों में 101 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल था, लेकिन बाकी बल्लेबाज टीम को संभाल नहीं सके।
साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा का जलवा देखने को मिला। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।
भारत ने रचा नया इतिहास
इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है जब भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। खिलाड़ियों ने मैच के बाद खुशी का इजहार करते हुए इसे “भारत की बेटियों की जीत” बताया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हजारों दर्शक इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा – “यह जीत सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि हर उस लड़की के लिए है जो क्रिकेट खेलने का सपना देखती है।”
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
