Home » Blogs » IND vs AUS T20: भारत ने तीसरा टी-20 जीता, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

IND vs AUS T20: भारत ने तीसरा टी-20 जीता, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

IND vs AUS T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। यह रोमांचक मैच होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। इस मैच में अर्शदीप सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी और वाशिंगटन सुंदर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने भारत को जीत दिलाई।

भारत की रोमांचक जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और भारत को 187 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की जीत के नायक रहे वाशिंगटन सुंदर, जिन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 49 रन की पारी खेली, जबकि जीतेश शर्मा ने उनका साथ देते हुए 22 रन बनाए। इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने गजब की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और अपने प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता।

वाशिंगटन सुंदर की विजयी पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत तेज रही, लेकिन बीच में टीम को झटके लगे। नाथन एलिस ने पहले अभिषेक शर्मा (25 रन) और फिर शुभमन गिल (15 रन) को आउट किया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (24 रन) और अक्षर पटेल (17 रन) भी जल्दी पवेलियन लौटे। इसके बाद तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर 19 गेंदों पर 35 रनों की अहम साझेदारी की। तिलक वर्मा 26 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सुंदर ने जीतेश शर्मा के साथ 25 गेंदों पर 43 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। वाशिंगटन सुंदर 49 रन और जीतेश शर्मा 22 रन बनाकर नाबाद लौटे।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। शुरुआत में भारत ने बढ़िया गेंदबाजी की — अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में ट्रेविस हेड (6) को और तीसरे ओवर में जोश इंग्लिस (1) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना दिया।इसके बाद टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 38 गेंदों में 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस ने भी 32 गेंदों में 64 रन बनाए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिचेल मार्श (11 रन) और मिचेल ओवेन को लगातार गेंदों पर आउट किया। अंत में मैथ्यू शॉर्ट 26 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने सम्मानजनक स्कोर बनाया।

गेंदबाजी में भारत का दबदबा

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच बने। वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए, जबकि शिवम दुबे ने 1 विकेट झटका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 विकेट मिला।

सीरीज की स्थिति

भारत की इस जीत के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। अब दोनों टीमें अगले मुकाबले में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top