Home » Blogs » लेंसकार्ट IPO से पहले बड़ी डील: SBI म्यूचुअल फंड ने लगाया 100 करोड़ का दांव

लेंसकार्ट IPO से पहले बड़ी डील: SBI म्यूचुअल फंड ने लगाया 100 करोड़ का दांव

भारतीय शेयर बाजार में इस साल का सबसे चर्चित IPO बनने जा रहा लेंसकार्ट (Lenskart) अब अपने पब्लिक इश्यू से ठीक पहले सुर्खियों में है। दरअसल, देश के सबसे बड़े फंड हाउसों में शामिल SBI म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

यह निवेश ऐसे वक्त पर हुआ है जब लेंसकार्ट IPO लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है। इस सौदे के बाद कंपनी की वैल्यूएशन करीब 7.7 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।

क्यों किया गया यह निवेश ?

SBI म्यूचुअल फंड ने यह निवेश अपने दो वैकल्पिक निवेश फंड्स (AIFs) — SBI Optimal Equity Fund और SBI Emergent Fund — के जरिए किया है।

दोनों फंड्स ने मिलकर कंपनी की प्रमोटर नेहा बंसल से 24.87 लाख शेयर खरीदे हैं। ये शेयर 402 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिए गए, जिससे कुल डील की वैल्यू 100 करोड़ रुपये बनी।

यह एक सेकेंडरी ट्रांजेक्शन है — यानी यह रकम कंपनी के बजाय मौजूदा शेयरधारक (नेहा बंसल) को मिली है।

दमानी भी आए निवेश की दौड़ में

SBI म्यूचुअल फंड के अलावा, दिग्गज निवेशक और डीमार्ट (Avenue Supermarts) के संस्थापक राधाकिशन दमानी ने भी हाल ही में लेंसकार्ट में 90 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह सौदा भी कंपनी के प्री-IPO राउंड का हिस्सा था।

कब खुलेगा लेंसकार्ट का IPO?

लेंसकार्ट का एंकर राउंड 29 अक्टूबर को खुलेगा, जबकि आम निवेशकों के लिए IPO 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक खुला रहेगा। कंपनी इस इश्यू के जरिए कुल 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जो फ्रेश इश्यू होगा।

इसके अलावा, मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 12.76 करोड़ शेयर बेचेंगे। OFS में अपनी हिस्सेदारी बेचने वालों में संस्थापक और सीईओ पीयूष बंसल, सॉफ्टबैंक, केदारा कैपिटल, क्रिसकैपिटल, KKR और अल्फा वेव वेंचर्स शामिल हैं।

जुटाए गए फंड का इस्तेमाल

कंपनी ने अपने संशोधित रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में बताया है कि IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल आने वाले तीन सालों में नए स्टोर खोलने, पट्टे और किराये के भुगतान, टेक्नोलॉजी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, ब्रांड मार्केटिंग, और संभावित अधिग्रहणों के लिए किया जाएगा।

अब मुनाफे में है लेंसकार्ट

वित्त वर्ष 2025 (FY25) में लेंसकार्ट ने 297 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष (FY24) में उसे 10 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का राजस्व भी 23% बढ़कर 6,652 करोड़ रुपये तक पहुंच गया — जो मजबूत रिकवरी का संकेत है।

चालू वित्त वर्ष में भी यह ग्रोथ जारी है। Q1 FY26 (जून 2025 तिमाही) में लेंसकार्ट ने 1,894.5 करोड़ रुपये के राजस्व पर 61.2 करोड़ रुपये का लाभ कमाया । साथ ही कंपनी का EBITDA इस अवधि में 183.4 करोड़ से बढ़कर 336.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

लेंसकार्ट निवेशकों के बीच बड़ी चर्चा का विषय

कुल मिलाकर, IPO से पहले लेंसकार्ट निवेशकों के बीच बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है — और SBI म्यूचुअल फंड व राधाकिशन दमानी जैसे नामों का जुड़ना कंपनी की मजबूत संभावनाओं का संकेत देता है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top