Home » Blogs » दिल्ली की गुलाबी ठंड में घुला धुआं: AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, जल्द हो सकती है कृत्रिम बारिश

दिल्ली की गुलाबी ठंड में घुला धुआं: AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, जल्द हो सकती है कृत्रिम बारिश

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस समय गुलाबी ठंड की शुरुआत तो हो चुकी है, लेकिन इसके साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। प्रशासन लगातार हालात काबू में करने की कोशिश कर रहा है, वहीं छठ पर्व की तैयारियों ने भी शहर को रौनक से भर दिया है।

दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 322 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। इंडिया गेट इलाके में AQI 325 दर्ज हुआ, जबकि आनंद विहार (430) और वज़ीरपुर (403) में हवा की स्थिति ‘गंभीर’ पाई गई। यह स्थिति लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल सकती है।

NCR के शहरों में भी सांस लेना मुश्किल

दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्रों में भी हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है। नोएडा का AQI 353, गाजियाबाद का 310, गुरुग्राम का 247 और फरीदाबाद का 198 दर्ज किया गया। इनमें से नोएडा और गाजियाबाद ‘बहुत खराब’ स्थिति में हैं, जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद की हवा अपेक्षाकृत बेहतर है।

कृत्रिम बारिश की संभावना

प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने कृत्रिम बारिश (Artificial Rain) का प्लान तैयार किया है। मौसम अनुकूल रहा तो 27 या 28 अक्टूबर को बारिश कराई जा सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम वायु में मौजूद प्रदूषक कणों को नीचे बैठाने में मदद करेगा, जिससे AQI में सुधार देखने को मिलेगा।

छठ पूजा की तैयारियों में जोश

इस बीच, दिल्ली में महापर्व छठ की तैयारियां जोरों पर हैं। यमुना किनारे बने वासुदेव घाट को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। हर जिले में आधुनिक घाट तैयार किए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए टेंट, चेंजिंग रूम, लाइटें और बड़े LED स्क्रीन लगाए जा रहे हैं, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सफाई और सजावट के लिए JCB मशीनों की मदद ली जा रही है।

बदलते मौसम ने बढ़ाई ठंडक

दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज अब धीरे-धीरे बदलने लगा है। सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है, जबकि दिन में हल्की धूप बनी रहती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 26 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top