Home » Blogs » जेडीयू ने चुनाव से पहले की बड़ी कार्रवाई, 11 नेताओं को किया बाहर

जेडीयू ने चुनाव से पहले की बड़ी कार्रवाई, 11 नेताओं को किया बाहर

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में अपने 4 पूर्व विधायकों समेत 11 नेताओं को निष्कासित कर दिया है। चुनावी माहौल के बीच यह फैसला पार्टी के अंदर हलचल पैदा करने वाला माना जा रहा है।

किन नेताओं पर गिरी गाज

जेडीयू ने जिन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है, उनमें पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, पूर्व विधान पार्षद रणविजय सिंह, पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार और अमर कुमार सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा महुआ विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू की प्रत्याशी रहीं आस्मां परवीन, लव कुमार, आशा सुमन, दिव्यांशु भारद्वाज और विवेक शुक्ला को भी पार्टी से निष्कासित किया गया है।

बिहार में कब होंगे चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को तय किया गया है। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस बार का चुनावी मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है क्योंकि एनडीए और महागठबंधन के साथ-साथ प्रशांत किशोर की नई पार्टी ‘जनसुराज’ भी मैदान में उतरी है।

नीतीश कुमार का दावा – बिहार विकास के नए दौर में

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बक्सर के डुमरांव और पटना के फुलवारीशरीफ के रामकृष्णा नगर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के हित में काम किया है और राज्य में प्रेम, भाईचारे और शांति का माहौल कायम रखा है। नीतीश ने कहा कि 20 वर्षों की मेहनत का नतीजा है कि बिहार आज विकास के नए आयाम छू रहा है और जल्द ही देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top