Home » Blogs » नहीं रहे ‘जाने भी दो यारों’ के सतीश शाह: हास्य अभिनय के बादशाह ने छोड़ा फिल्मी सफर अधूरा

नहीं रहे ‘जाने भी दो यारों’ के सतीश शाह: हास्य अभिनय के बादशाह ने छोड़ा फिल्मी सफर अधूरा

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है। अपनी बेमिसाल कॉमिक टाइमिंग और ज़िंदादिल अंदाज़ के लिए मशहूर सतीश शाह ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे।

25 जून 1951 को गुजरात के कच्छ जिले में जन्मे सतीश शाह को बचपन से ही फिल्मों का शौक था। इसी जुनून ने उन्हें मुंबई पहुंचाया, जहां उन्होंने अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई।

‘जाने भी दो यारों’ से मिली अमर पहचान

सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत 1978 की फिल्म ‘अजीब दास्तां’ से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 1983 में आई कल्ट फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से मिली।
कुंदन शाह के निर्देशन में बनी यह फिल्म आज भी भारतीय सिनेमा की बेहतरीन डार्क कॉमेडी मानी जाती है।

इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, पंकज कपूर, नीना गुप्ता और रवि वासवानी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ सतीश शाह ने भी काम किया था।
उन्होंने डिमेलो नामक किरदार निभाया था—जो फिल्म में लाश बना रहता है। पर मज़े की बात यह रही कि एक मुर्दा किरदार निभाते हुए भी सतीश शाह ने पूरी फिल्म में दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।

एक लाश जिसने बदल दी किस्मत

फिल्म के महाभारत चीरहरण सीन से लेकर ताबूत में बैठे ड्राइविंग की मुद्रा वाले दृश्य तक, सतीश शाह की मौजूदगी हर सीन में हंसी का तड़का लगा देती थी।
उनका चेहरा स्क्रीन पर आते ही दर्शकों की मुस्कान थमती नहीं थी।
कहा जा सकता है कि उन्होंने “लाश बनकर भी फिल्म की जान डाल दी”

टीवी पर भी किया कमाल

फिल्मों के साथ-साथ सतीश शाह ने टेलीविजन पर भी अपनी दमदार पहचान बनाई।
लोकप्रिय सीरियल्स ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, ‘नहले पे दहला’, ‘फिल्मी चक्कर’ और ‘ये जो है जिंदगी’ में उनका अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आया।
खास बात यह है कि ‘ये जो है जिंदगी’ में उन्होंने 50 अलग-अलग किरदार निभाए थे—और हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी।

सिनेमा जगत में एक युग का अंत

सतीश शाह का जाना हिंदी सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
उनका नाम हमेशा उन कलाकारों में लिया जाएगा जिन्होंने हास्य अभिनय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया
उनकी कला और सादगी हमेशा याद की जाएगी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top