Home » Blogs » छठ महापर्व पर ट्रेनों में भीड़ को लेकर लालू यादव का पीएम मोदी पर निशाना

छठ महापर्व पर ट्रेनों में भीड़ को लेकर लालू यादव का पीएम मोदी पर निशाना

विधानसभा चुनाव के बीच छठ पर भी बिहार में जमकर सियासत हो रही है। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने छठ को लेकर 6 पोस्ट किए । बिहार का महापर्व छठ पूजा नहाय खाय से शुरू हो गई है । रोजी रोटी के लिए दूसरे राज्यों में गए बिहार वासियों को महापर्व के मौके पर बिहार आने में पसीने आ रहे हैं ।

बिहार को जाने वाली ट्रेनों में भीड़ का आलम यह है कि लोगों को एक पैर पर खड़ा होकर पहुंचना पड़ रहा है । जबकि केंद्र सरकार का दावा है कि छट महापर्व के लिए ट्रेनों की स्पेशल व्यवस्था की गई है । इसी दावे पर कटाक्ष करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया हैंडल X पूर्व में ट्वीटर पर पोस्ट किया जिसमें लालू ने मोदी को घेरा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को झूठ का बेताज बादशाह बताया है । उन्होंने लिखा कि –

प्रधानमंत्री मोदी हैं झूठ के बेताज बादशाह

झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 𝟏𝟑,𝟏𝟗𝟖 ट्रेनों में से 𝟏𝟐,𝟎𝟎𝟎 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जायेंगी। यह भी सफेद झूठ निकला।

बिहारी 20 साल से झेल रहे पलायन का दंश

𝟐𝟎 सालों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चलवा सकते। मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। कितना शर्मनाक है?

हर साल करोड़ों लोग करते हैं पलायन

डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रतिवर्ष बिहार के 𝟒 करोड़ से अधिक लोग काम के लिए अन्य राज्यों में पलायन करते है। 𝐔𝐏𝐀 सरकार के बाद से 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया। ये लोग बिहार विरोधी है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top