विषयसूची
पटना/समस्तीपुर:बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने मिथिला की पावन धरती को नमन करते हुए कहा —
“प्रणाम करैई छी, ई धरती माता सीता आ राजा जनक के तपस्या से पावन बनलई हअ… हम संपूर्ण मिथिला को श्रद्धापूर्वक नमन करई छी।”
मोदी ने कहा कि बिहार लोकतंत्र के महापर्व के लिए तैयार है और जनता फिर एक बार एनडीए सरकार बनाने का मन बना चुकी है।
“नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार”
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में जनता के जोश की सराहना करते हुए कहा कि त्योहारों के बीच इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जुटना उनके प्रति जनता के स्नेह और विश्वास को दर्शाता है।
उन्होंने कहा, “समस्तीपुर का जो माहौल है, मिथिला का जो मूड है, उसने तय कर दिया है — नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार।”
भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को भी याद किया। उन्होंने कहा कि, “कर्पूरी जी ने सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए जो काम किया, वह प्रेरणास्रोत है। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना हमारी सरकार के लिए गर्व की बात है।”
“गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के हित में काम कर रही है एनडीए सरकार”
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने गरीबों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए हर संभव प्रयास किया है। उन्होंने कहा —
“गरीब को पक्का घर देना, मुफ्त इलाज देना, नल से जल और मुफ्त अनाज की सुविधा देना — ये सब गरीब की सेवा ही है।”
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने एससी-एसटी आरक्षण को 10 साल तक बढ़ाया, सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण दिया और ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया। यह सामाजिक न्याय के प्रति एनडीए की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
चुनावी माहौल में एनडीए का आत्मविश्वास
समस्तीपुर की इस विशाल रैली से एनडीए ने साफ संदेश दिया है कि वह बिहार के विकास और सुशासन के एजेंडे पर चुनाव लड़ रही है। पीएम मोदी ने कहा कि जनता का समर्थन यह दिखा रहा है कि बिहार में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनना तय है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

