Home » Blogs » तेजप्रताप के उम्मीदवारों का अनोखा नामांकन स्टाइल: एक हथकड़ी में, दूसरा भैंस पर सवार पहुंचा चुनावी अखाड़े में

तेजप्रताप के उम्मीदवारों का अनोखा नामांकन स्टाइल: एक हथकड़ी में, दूसरा भैंस पर सवार पहुंचा चुनावी अखाड़े में

पटना: बिहार चुनावों में इस बार नेताओं के नामांकन के दौरान उनका अंदाज भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के दो उम्मीदवारों का एंट्री स्टाइल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। गोपालगंज के बरौली से धर्मेंद्र कुमार ‘क्रांतिकारी’ हथकड़ी में बंद होकर पुलिस की सुरक्षा में नामांकन के लिए पहुंचे, तो वहीं अरवल विधानसभा से अरुण यादव भैंस पर सवार होकर जिला समाहरणालय पहुंचे।

धर्मेंद्र कुमार ‘क्रांतिकारी’ ने हथकड़ी में नामांकन के लिए आते ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। हथकड़ी में बंद, आंखों में आंसू लिए और गाना गाते हुए वे समाहरणालय पहुंचे। नामांकन के दौरान उन्होंने कहा कि वे साजिश के शिकार हैं और जनता से न्याय मांगने आए हैं। इस दौरान भीड़ जमा हो गई और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। नामांकन के बाद पुलिस ने उन्हें फिर से जेल भेज दिया, लेकिन धर्मेंद्र ‘क्रांतिकारी’ इस दौर में सोशल मीडिया के हीरो बन गए।

वहीं, अरवल विधानसभा के अरुण यादव की भी एंट्री कमाल की रही। भैंस पर सवार होकर नामांकन के लिए जिला समाहरणालय पहुंचे अरुण यादव ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उनके हाथ में लालू यादव की तस्वीर थी और उन्होंने कहा कि राजनीति में उनका रोल मॉडल केवल लालू प्रसाद यादव ही हैं। उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और चुनावी माहौल में नया रंग भर रहा है।

इस तरह, बिहार चुनाव में नेताओं की एंट्री स्टाइल भी अब चर्चा का एक बड़ा हिस्सा बन गया है, जो चुनावी राजनीति को और दिलचस्प बना रहा है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top