नई दिल्ली: फिल्म ‘गदर’ में पाकिस्तान जाकर हैंडपंप उखाड़ने वाले तारा सिंह के किरदार से देश के दिलों में खास जगह बनाने वाले सनी देओल आज यानी 19 अक्टूबर को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंजाब के एक फिल्मी परिवार में जन्मे सनी देओल की पहचान आज न सिर्फ एक जबरदस्त अभिनेता के रूप में है, बल्कि वह राजनीति और फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हैं।
बचपन से थी फिल्मों में आने की चाहत
सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को हुआ था। उनके पिता बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हैं और मां प्रकाश कौर। चूंकि सनी एक फिल्मी परिवार से आते हैं, इसलिए अभिनय में उनकी दिलचस्पी बचपन से ही रही। स्टार किड होने के नाते उन्हें इंडस्ट्री में शुरुआत करने में कोई खास दिक्कत नहीं आई, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने खुद को साबित किया और बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल किया।
नेटवर्थ में दिखी बड़ी उछाल
अगर सनी देओल की कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी नेटवर्थ करीब 150 से 200 करोड़ रुपये के बीच मानी जाती है। यह संपत्ति फिल्मों में अभिनय, प्रोडक्शन और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आती है। गदर 2 और जाट जैसी फिल्मों की सफलता के बाद उनकी कमाई में उल्लेखनीय इज़ाफा हुआ है। 2019 में चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति करीब 87 करोड़ रुपये घोषित की थी।
पत्नी पूजा देओल से उम्र में कितना है अंतर
सनी देओल और उनकी पत्नी पूजा देओल की उम्र में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा का जन्म 21 सितंबर 1957 को हुआ था, जबकि सनी का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को हुआ। इस तरह दोनों की उम्र में लगभग एक महीने का ही अंतर है।
पूजा देओल का बैकग्राउंड और संपत्ति
सनी की पत्नी पूजा देओल लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वह स्क्रिप्ट लेखन और आर्ट डायरेक्शन में रुचि रखती हैं। उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’ की स्क्रिप्ट में भी योगदान दिया है। शादी से पहले पूजा का नाम लिंडा बताया जाता है और कहा जाता है कि वह एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।
उनके पास लगभग 6 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें 1.5 करोड़ के सोने के गहने भी शामिल हैं। हालांकि उनके नाम कोई अचल संपत्ति नहीं है।
लंदन में पली-बढ़ीं पूजा देओल, दो बेटों की मां
सनी और पूजा की शादी 1984 में हुई थी। पूजा देओल का बचपन लंदन में बीता और वहीं से उन्होंने पढ़ाई की। कपल के दो बेटे हैं—करण देओल और राजवीर देओल। करण की शादी हाल ही में द्रिशा आचार्य से हुई है, जो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं जुड़ी हैं। दोनों बेटे अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

