अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Trump और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की की वाइट हाउस में हुई मुलाकात के बाद यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलों के मामले में झटका लगा है। Trump ने फिलहाल यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल प्रणाली देने से इनकार कर दिया है। पहले माना जा रहा था कि अमेरिका यूक्रेन को लॉन्ग-रेंज टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें देने की मंजूरी दे सकता है, जिससे जेलेंस्की सरकार काफी उत्साहित थी। लेकिन मुलाकात के बाद ट्रंप ने साफ कहा कि इस समय टॉमहॉक मिसाइलें देना “जल्दबाजी” होगी।
विषयसूची
रूस-यूक्रेन युद्ध
वाइट हाउस में हुई बातचीत के दौरान Trump ने उम्मीद जताई कि अमेरिका को बिना मिसाइल भेजे ही रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने का रास्ता मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के जरिए शांति स्थापित की जा सकती है।
टॉमहॉक मिसाइलों की रेंज 1,600 किलोमीटर से अधिक होती है
यूक्रेन कई हफ्तों से वाशिंगटन पर टॉमहॉक मिसाइलें देने का दबाव बना रहा था। उसका तर्क है कि ये मिसाइलें रूस पर दबाव बढ़ाने और उसके साढ़े तीन साल से चल रहे आक्रमण को समाप्त करने में मदद करेंगी। हालांकि रूस ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका ने यूक्रेन को ये मिसाइलें दीं, तो शांति वार्ता खतरे में पड़ सकती है। बताया जाता है कि टॉमहॉक मिसाइलों की रेंज 1,600 किलोमीटर (करीब 1,000 मील) से अधिक होती है।
टॉमहॉक मिसाइलों पर अमेरिका के रुख ने यूक्रेन निराश
Trumpने कहा कि उन्हें भरोसा है कि पुतिन वास्तव में युद्ध समाप्त करना चाहते हैं। दोनों नेताओं की जल्द ही हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में मुलाकात तय हुई है। इससे पहले दोनों अगस्त में अलास्का में मिले थे, लेकिन उस बैठक में कोई ठोस शांति समझौता नहीं हो पाया था। वाइट हाउस में जेलेंस्की के साथ दो घंटे से अधिक चली मुलाकात के बाद Trump ने कहा — “काफी खून-खराबा हो चुका है। अब समय है कि यूक्रेन और रूस बातचीत के जरिए सीमाओं और सुरक्षा का हल निकालें।” जेलेंस्की की यह यात्रा जहां शांति की उम्मीद लेकर आई थी, वहीं टॉमहॉक मिसाइलों पर अमेरिका के रुख ने यूक्रेन को निराश किया है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

