Home » Blogs » फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 के विनर Elvish Yadav फिर मुसीबत में फंसे

फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 के विनर Elvish Yadav फिर मुसीबत में फंसे

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर Elvish Yadav, अब एक नई मुश्किल में फंस गए हैं। ED (Enforcement Directorate) ने पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में उनके साथ पंजाबी सिंगर Fazilpuria भी शामिल हैं, और चंडीगढ़ की कंपनी Sky Digital को भी दोषी माना गया है।

जांच में खुलासा हुआ कि Elvish Yadav और Fazilpuria ने अपने वीडियो में सांप और इगुआना जैसे रिज़र्व जंगली जानवरों का इस्तेमाल किया था, जो Wildlife Protection Act 1972 का उल्लंघन है। इससे पहले भी Elvish पर Cobra Case को लेकर नोएडा में केस दर्ज हुआ था।

ED की जांच में सामने आया कि Fazilpuria के गाने “32 Bore” से लगभग 52 लाख रुपये की कमाई हुई थी। इसी पैसे से बिजनौर में 3 एकड़ जमीन 50 लाख रुपये में खरीदी गई थी। Elvish और Fazilpuria के बैंक अकाउंट से कुल 3 लाख रुपये और Sky Digital कंपनी के खाते से 2 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।

इसके अलावा, Elvish Yadav के यूट्यूब चैनल Elvish Yadav Vlogs से इस वीडियो की वजह से लगभग 84,000 रुपये की कमाई हुई थी। उनके ICICI बैंक खाते में गूगल से कुल 5.61 करोड़ रुपये की यूट्यूब अर्निंग्स आई थीं। अब यह 84,000 रुपये फिक्स्ड डिपॉज़िट के रूप में फ्रीज़ कर दिए गए हैं। कोर्ट मामले की सुनवाई के बाद दोनों को जल्द तलब करेगा। यह मामला उस वीडियो से जुड़ा है जिसमें दोनों ने सांपों के साथ शूटिंग की थी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top