Home » Blogs » शहबाज के बयान ने दिलाई ट्रंप को खुशी, पीएम मोदी पर भी खास टिप्पणी

शहबाज के बयान ने दिलाई ट्रंप को खुशी, पीएम मोदी पर भी खास टिप्पणी

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के एक बयान की जमकर तारीफ की है। शहबाज के इस कथन से ट्रंप काफी खुश नजर आए जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोककर लाखों लोगों की जान बचाई है। ट्रंप ने इस बयान को दोहराते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ा कदम था और उन्होंने शहबाज को धन्यवाद भी दिया।

भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु खतरा

ट्रंप ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध लगभग परमाणु स्तर तक पहुंच गया था, जिसमें सात विमान गिराए गए थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर युद्ध होता तो इसकी भयंकर परिणति हो सकती थी और इस संकट को टालने में उनका अहम योगदान था। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बहुत नाजुक थी और उनकी कूटनीति ने इसे टाल दिया।

भारत में नए राजदूत पर ट्रंप की टिप्पणी

इस मौके पर ट्रंप ने भारत के मनोनीत नए राजदूत सर्जियो गोर की भी सराहना की और कहा कि वे भारत में अमेरिकी हितों का अच्छा प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने गोर को सलाह देते हुए कहा कि बेहतर होगा वे अमेरिका का प्रतिनिधित्व करें न कि भारत का।

शहबाज का ट्रंप के लिए नोबेल पुरस्कार का सुझाव

हाल ही में शर्म अल शेख में आयोजित शांति सम्मेलन के दौरान शहबाज शरीफ ने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वे लाखों लोगों की जान बचाने के कारण ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए। उन्होंने फिर से ट्रंप को इस पुरस्कार के लिए नामांकित करने की बात भी कही।

पीएम मोदी पर ट्रंप का अनोखा रुख

जब ट्रंप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मोदी को एक महान शख्सियत बताया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह मोदी का राजनीतिक करियर खत्म नहीं करना चाहते, इसलिए ‘प्यार’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरत रहे हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि मोदी उनसे प्यार करते हैं, जिससे माहौल में हल्कापन आ गया।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top