Home » Blogs » काफिले में लग्जरी कारें, लेकिन थार से पहुंचे ‘छोटे सरकार’ अनंत सिंह – नामांकन के दौरान दिखा जबरदस्त जलवा

काफिले में लग्जरी कारें, लेकिन थार से पहुंचे ‘छोटे सरकार’ अनंत सिंह – नामांकन के दौरान दिखा जबरदस्त जलवा

पटना। बिहार की राजनीति में ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर अनंत सिंह ने एक बार फिर अपने अंदाज़ से सभी का ध्यान खींच लिया। नामांकन दाखिल करने के लिए जैसे ही वे अपने आवास से निकले, उनके समर्थकों की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी।

समर्थकों का सैलाब

पूरा इलाका “अनंत सिंह जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। हजारों की संख्या में समर्थक बाइक, गाड़ियों और पैदल अनंत सिंह के साथ नामांकन स्थल तक पहुंचे। माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में डूबा नजर आया।

लग्जरी काफिले में थार बनी चर्चा का विषय

हालांकि काफिले में करोड़ों की कीमत वाली कई लग्जरी कारें मौजूद थीं, लेकिन अनंत सिंह सादगी भरे अंदाज़ में थार गाड़ी से निकले। उनका यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

चुनावी मैदान में फिर चर्चा

अनंत सिंह का यह पावर शो यह साफ कर गया कि वे अब भी अपने इलाके में जबरदस्त जनसमर्थन रखते हैं। उनके समर्थकों ने कहा कि “छोटे सरकार” का जलवा अबकी बार फिर दिखेगा।


अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top