Home » Blogs » गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मानेसर में किया NSG ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन

गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मानेसर में किया NSG ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन

हरियाणा के मानेसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एनएसजी (National Security Guard) के अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया। यह सेंटर 8 एकड़ भूमि पर बनाया गया है। अमित शाह ने कहा कि NSG ने देश की सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि 1984 में स्थापना के बाद से NSG ने हर चुनौती में अपने अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय दिया है। चाहे मुंबई ऑपरेशन हो या ऑपरेशन सिंदूर, एनएसजी कमांडो ने हमेशा देश को गर्व महसूस कराया है।

‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सुरक्षित हाथों में है’

अमित शाह ने कहा कि बीते चार दशकों में NSG ने आतंक के खिलाफ बड़ी और निर्णायक लड़ाइयाँ लड़ी हैं। उन्होंने कहा, “आज जो प्रदर्शन हमने देखा, उससे देश का हर नागरिक निश्चिंत है कि हमारी सुरक्षा और आतंक के खिलाफ लड़ाई सुरक्षित हाथों में है।” गृह मंत्री ने NSG के सभी जवानों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने देश की सुरक्षा और पर्यावरण दोनों को संरक्षित रखा है।

देशभर में बनाए जा रहे नए NSG  सेंटर

अमित शाह ने बताया कि देश में कई जगह नए NSG ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें सबसे नवीन अयोध्या सेंटर है। इससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में NSG तुरंत कार्रवाई कर सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है।

डेटाबेस और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार

गृह मंत्री ने बताया कि NSG ने आकस्मिक आतंकी घटनाओं के लिए एक विशेष डेटाबेस सिस्टम तैयार किया है। चाहे महाकुंभ हो या पुरी की रथ यात्रा, एनएसजी हर बड़े आयोजन में सुरक्षा का प्रतीक बन चुकी है।
अमित शाह ने कहा, “धारा 370 हटाने से लेकर एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत ने दिखा दिया कि आतंकवाद को जड़ से मिटाने का हमारा संकल्प अडिग है। पाकिस्तान के आतंकी समूहों के मुख्यालयों को हमने समाप्त किया है।” उन्होंने कहा कि आने वाले समय में NSG को और अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों से लैस किया जाएगा, जिससे उनकी कार्यक्षमता और भी बढ़ेगी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top