Home » Blogs » लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा खुलासा: दिल्ली भाग रहा था गैंगस्टर, बैग में मिले अवैध कारतूस, मोबाइल से अश्लील वीडियो कारोबार का पर्दाफाश

लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा खुलासा: दिल्ली भाग रहा था गैंगस्टर, बैग में मिले अवैध कारतूस, मोबाइल से अश्लील वीडियो कारोबार का पर्दाफाश

लखनऊ: राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट पर सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया, जो दिल्ली भागने की फिराक में था। चौंकाने वाली बात यह रही कि उसकी गिरफ्तारी रूटीन चेकिंग के दौरान बैग में छिपे दो जिंदा कारतूस मिलने के बाद हुई। CISF की सतर्कता से हुई इस कार्रवाई में न सिर्फ एक फरार गैंगस्टर पकड़ा गया, बल्कि उससे जुड़े अश्लील वीडियो कारोबार के भी सुराग मिले हैं।


CISF की जांच में कारतूस बरामद

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर एक्स-रे मशीन से जांच के दौरान एक यात्री के बैग में दो जिंदा कारतूस दिखाई दिए। CISF कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्री को रोका और पूछताछ की, लेकिन वह कारतूसों को लेकर कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

यात्री की पहचान राम शुक्ला उर्फ दुर्गेश, निवासी आलमबाग, लखनऊ के रूप में हुई। फिलहाल वह मुंबई के बांद्रा वेस्ट में रह रहा था। CISF ने उसे हिरासत में लेकर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया।


गैंगस्टर निकला आरोपी, कई केस दर्ज

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि राम शुक्ला उर्फ दुर्गेश पर पहले से गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। हजरतगंज और महिला थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक मामलों के केस लंबित हैं। वह हाल ही में दो साल जेल की सजा काट कर बाहर आया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह काफी समय से फरार चल रहा था।


मोबाइल में मिले अश्लील वीडियो, कारोबार के संकेत

सबसे चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर उसकी जांच की। उसमें अश्लील वीडियो की बड़ी संख्या में फाइलें मिलीं। जांच अधिकारियों को शक है कि आरोपी इन वीडियो का अवैध व्यापार करता था। शुरुआती जांच में ऐसे संकेत मिले हैं कि वह अश्लील सामग्री का डिजिटल लेन-देन और वितरण कर रहा था।


गिरफ्तारी, केस दर्ज और आगे की कार्रवाई

सरोजनीनगर थाने में उपनिरीक्षक कृष्णकांत सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब उसके नेटवर्क, मोबाइल डाटा और संभावित साथियों की जांच कर रही है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top