Home » Blogs » IND W vs PAK W: पाकिस्तान को हराने उतरेगी टीम इंडिया, कैसी हो सकती है संभावित प्लेइंग 11?

IND W vs PAK W: पाकिस्तान को हराने उतरेगी टीम इंडिया, कैसी हो सकती है संभावित प्लेइंग 11?

कोलंबो: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 5 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार जीत के साथ की थी, जब उसने श्रीलंका को 59 रन से मात दी थी। वहीं, पाकिस्तान को अपने पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश से हार झेलनी पड़ी थी। अब भारत की नजरें चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में मजबूत स्थिति बनाने पर होंगी।

मंधाना और प्रतिका करेंगी ओपनिंग

इस बड़े मुकाबले के लिए भारत की ओपनिंग जोड़ी के रूप में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल को उतारा जा सकता है। मंधाना अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं, वहीं प्रतिका एक स्थिर शुरुआत देने में सक्षम हैं। यह जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत दिला सकती है।

हरलीन देओल को नंबर 3 पर मौका

तीसरे नंबर पर हरलीन देओल को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 48 रन की उपयोगी पारी खेली थी और वह अच्छी फॉर्म में नजर आ रही हैं।

मिडिल ऑर्डर में कप्तान की कमान

हरमनप्रीत कौर चौथे नंबर पर उतर सकती हैं। उनके बाद जेमिमा रोड्रिग्स को पांचवें नंबर पर भेजा जा सकता है। जेमिमा का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा बनाए रख सकता है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर से ऋचा घोष को दी जा सकती है।

दीप्ति शर्मा ऑलराउंड रोल में

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 53 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी झटके थे। गेंद और बल्ले दोनों से उनका योगदान भारत के लिए बेहद अहम हो सकता है।

गेंदबाजी यूनिट

गेंदबाजी विभाग की बात करें तो श्री चारानी, क्रांती गौड, अरुंधति रेड्डी और स्नेह राणा को शामिल किया जा सकता है। इन सभी ने हालिया मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान के खिलाफ भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

भारत की संभावित प्लेइंग 11 बनाम पाकिस्तान:

  • स्मृति मंधाना

  • प्रतिका रावल

  • हरलीन देओल

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान)

  • जेमिमा रोड्रिग्स

  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)

  • दीप्ति शर्मा

  • श्री चारानी

  • क्रांती गौड

  • अरुंधति रेड्डी

  • स्नेह राणा

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top