Home » Blogs » सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले नया मोड़, मैनेजर और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले नया मोड़, मैनेजर और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

असम पुलिस ने मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। दोनों को बुधवार को ही गिरफ्तार किया गया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना

जुबीन गर्ग 20 सितंबर को सिंगापुर में होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन उससे एक दिन पहले यानी 19 सितंबर को उनकी मौत हो गई। शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया कि मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई दुर्घटना के कारण हुई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना (drowning) सामने आया। इसी वजह से मामले ने नया मोड़ लिया।

4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है

जुबीन की पत्नी सैकिया गर्ग ने सबसे पहले अपने पति के मैनेजर पर शक जताया था। इसके बाद से ही CID ने जांच तेज कर दी और अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जांच टीम के हेड एमपी गुप्ता ने बताया कि पुलिस की एक टीम सिंगापुर जाने के लिए तैयार है ताकि वहां की एजेंसियों से मिलकर मामले की गहराई से जांच की जा सके। इसके लिए सिंगापुर सरकार से अनुमति भी ले ली गई है।

पहले गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था

शुरुआत में आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र) और 105 (गैर इरादतन हत्या) लगाई गई थी। लेकिन अब इसमें धारा 103 (हत्या) भी जोड़ दी गई है। जुबीन गर्ग की मौत के बाद असम में 60 से ज्यादा FIR दर्ज हुईं, जिससे राज्यभर में गुस्से का माहौल देखा गया। फिलहाल पुलिस और CID इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : Gangster Encounter: दिल्ली में रोहित गोदारा के दो शूटर घायल

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top