Home » Blogs » बरेली पोस्टर विवाद के बाद यूपी की सियासत गरमाई, कांग्रेस सांसद और सपा MLC हाउस अरेस्ट

बरेली पोस्टर विवाद के बाद यूपी की सियासत गरमाई, कांग्रेस सांसद और सपा MLC हाउस अरेस्ट

बरेली में “I Love मोहम्मद” पोस्टर विवाद के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है और राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा MLC शाहनवाज खान बुधवार को बरेली के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने जाने की तैयारी थी इससे पहले कि वे बरेली जा पाते उन्हें देर रात उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया। प्रशासन ने सुरक्षा को कारण बताते हुए यह कदम उठाया है। देर रात से ही दोनों नेताओं के आवासों पर भारी पुलिस बल तैनात है। आवासों में आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई है और बिना अनुमति किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

तनावपूर्ण माहौल और हाउस अरेस्ट का कारण

प्रशासन का कहना है कि बरेली में पहले से ही “पोस्टर विवाद” के कारण स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है। नेताओं का वहां पहुंचना हालात को और बिगाड़ सकता था, इसलिए सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है। इस फैसले के बाद नेताओं के समर्थकों में नाराजगी है, जिन्हें यह लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन लग रहा है।

कांग्रेस सांसद का आरोप

इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि सरकार को 2027 विधानसभा चुनाव का डर है, इसलिए उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि सरकार उनके खिलाफ “धर्म देखकर” कार्रवाई कर रही है और उन पर बुलडोजर चलाने की योजना बना रही है। मसूद ने फतेहपुर मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां मजार पर अराजकता हुई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मुस्लिम समुदाय से अपील

इमरान मसूद ने कहा कि सरकार ने उनकी हर गतिविधि पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि नमाज के बाद प्रदर्शन न करें, क्योंकि मस्जिदें नमाज के लिए होती हैं, हिंसा के लिए नहीं। मसूद ने जोर देकर कहा कि वे शांति के दूत और मोहब्बत के प्रहरी हैं, लेकिन आज के माहौल में पोस्टर को लेकर ही लोगों की टांगें तोड़ी जा रही हैं।

यह भी पढ़े : बरेली बवाल पर CM योगी आदित्यनाथ के तल्ख तेवर, “वो मौलाना भूल गया कि शासन किसका है ऐसा सबक सिखायेंगे आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी”

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top