हरदोई जिले में सोमवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुरसा थाना क्षेत्र के सुरसा तिराहे के पास सड़क किनारे खड़े एक ही परिवार के पांच लोगों को तेज रफ्तार मैजिक ने कुचल दिया। हादसे में दो महिलाएं, एक पुरुष और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क पर लाशें बिखर गईं।
विषयसूची
मृतकों की पहचान
मृतकों में जिगनिया खुर्द (थाना टड़यावा) निवासी संतराम (30), उनकी पत्नी संगीता (28), बहन मोहिनी (32), मोहिनी की दो साल की बेटी गौरी और मोहिनी की ननद का 9 महीने का बेटा वासु शामिल हैं। परिवार बाबा मंदिर में मुंडन संस्कार कराकर लौट रहा था। मोहिनी के बेटे कार्तिक का मुंडन संस्कार हुआ था।
हादसे की पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक, संतराम अपनी पत्नी, बहन और भांजी को बाइक पर बैठाकर ला रहे थे। सभी लोग सुरसा तिराहे पर पहुंचे और सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दी। इस बीच, मोहिनी की ननद सीमा अपने बेटे वासु को मोहिनी की गोद में देकर हैंडपंप से पानी पीने चली गई। तभी बिलग्राम की ओर से आ रही तेज रफ्तार मैजिक ने सड़क किनारे खड़े सभी लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मैजिक एक पेड़ से टकरा गई, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गंभीर हालत में संतराम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
चश्मदीद का बयान
एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि हादसे के वक्त एक महिला बाइक के पास बैठकर बच्ची को दूध पिला रही थी। तभी अचानक तेज रफ्तार मैजिक आई और सभी को रौंदते हुए पेड़ से जा टकराई। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम अनुनय झा ने बताया कि गाड़ी चालक की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश जारी है। साथ ही मृतकों के परिजनों को सरकारी योजनाओं के तहत हर संभव मदद दिलाई जाएगी।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

