Home » Blogs » बिहार की जनता “वोट चोरी” के षड्यंत्र को विफल करेगी : जयराम रमेश

बिहार की जनता “वोट चोरी” के षड्यंत्र को विफल करेगी : जयराम रमेश

कांग्रेस ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 160 से अधिक सीटें जिताने की गृह मंत्री अमित शाह की अपील पर सोमवार को तीखा आरोप लगाया है। पार्टी ने इसे ‘वोट चोरी’ और ‘वोट रेवड़ी’ की साजिश करार दिया और कहा कि बिहार की जागरूक जनता इस योजना को नाकाम कर देगी।

राजनीति में वीसी का नया मतलब अब ‘वोट चोरी’ बन गया है

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि राजनीति में वीसी का नया मतलब अब ‘वोट चोरी’ बन गया है। उन्होंने कहा, “शिक्षा में वीसी का मतलब कुलपति, स्टार्ट-अप में वेंचर कैपिटल और सेना में वीर चक्र होता है। लेकिन आज बिहार में वीसी का मतलब वोट चोरी है।” उन्होंने दावा किया कि अमित शाह ने बिहार में इस ‘वोट चोरी’ के लक्ष्य का खुलासा कर दिया है।

बिहार में महागठबंधन की जीत तय

रमेश ने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने पूरी निश्चितता के साथ घोषणा की है कि राजग को 243 में से 160 से अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यह जीत ‘वीसी’ और ‘वीआर’ (वोट रेवड़ी) के सहारे संभव है। कांग्रेस नेता का मानना है कि बिहार की जनता इस षड्यंत्र को विफल करेगी। जयराम रमेश ने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार में महागठबंधन की जीत तय है और इसका सबसे पहला असर नई दिल्ली पर महसूस किया जाएगा।

#CongressAllegation, #AmitShah, #BiharElections, #VoteTheft, #VoteReward, #JairamRamesh, #Mahagathbandhan, #PoliticalConspiracy, #RajgSeats, #BiharPolitics, #DelhiImpact, #VCMeaning, #Election2025

यह भी पढ़े : Bihar Assembly Election 2025: बहादुरपुर सीट पर किसका होगा दबदबा?

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top