Home » Blogs » Raipur steel plant accident : ब्लास्ट के बाद गिरा निर्माणाधीन छत, 6 की मौत, कई घायल

Raipur steel plant accident : ब्लास्ट के बाद गिरा निर्माणाधीन छत, 6 की मौत, कई घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक निजी स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हुआ। फैक्ट्री के निर्माणाधीन प्लांट की छत ब्लास्ट के बाद भरभराकर गिर गई, जिससे 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 6-7 अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की जानकारी और राहत कार्य

धरसींवा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने बताया कि गोदावरी इस्पात के पास निर्माणाधीन छत गिरने से मजदूर दब गए। पुलिस और राहत टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और अब तक छह शव बरामद किए गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है, साथ ही यह आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

हादसे के कारण और प्लांट प्रबंधन

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा ब्लास्ट के कारण हुआ। निर्माणाधीन प्लांट की छत के गिरने से मजदूर मलबे में दब गए। फिलहाल प्लांट प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और राहत कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top