Home » Blogs » वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल होंगे कप्तान

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल होंगे कप्तान

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से होने जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में और दूसरा  10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।

भारतीय टीम (15 सदस्यीय स्क्वॉड)

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश रेड्डी और एन जगदीसन।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप स्थिति

यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का हिस्सा है। इस समय भारत अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज अब तक खेले गए तीनों मैच हारकर छठे नंबर पर है।

7 साल बाद वेस्टइंडीज टीम भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी

वेस्टइंडीज टीम 7 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है। आखिरी बार उसने 2018 में भारत का दौरा किया था, जहां उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। मौजूदा WTC चक्र में यह भारत की पहली होम सीरीज होगी, जबकि वेस्टइंडीज की यह पहली अवे सीरीज होगी।

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम

रोस्टन चेज़ (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, ब्रैंडन किंग, केवलोन एंडरसन, शाई होप, जोन कैंपबेल, एलिक एथनाज, टेविन इमलाक, जस्टिन ग्रीव्स, एंडरसन फिलिप, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जेडन सील्स, खैरी पियरी और जोमेल वारिकन।

#IndiaVsWestIndies #TestSeries2025 #ShubmanGill #TeamIndia #CricketNews #WorldTestChampionship #WTC2025 #IndianCricket #AhmedabadTest #DelhiTest

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top