Home » Blogs » Popular Singer Zubeen का गुवाहाटी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Popular Singer Zubeen का गुवाहाटी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Popular singer Zubeen , पॉपुलर सिंगर जुबीन का मंगलवार को गुवाहाटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान श्मशान घाट पर उनके लोकप्रिय गाने बजते रहे। जुबीन का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हुआ था। अंतिम संस्कार में उनके परिवार, रिश्तेदार और नजदीकी लोग मौजूद रहे। इस दौरान उनकी पत्नी गरिमा सैकिया बेहद भावुक नजर आईं और फैंस भी उनके साथ रोते दिखे।

“या अली” और “दिल तू ही बता”Zubeen के फेमस सॉन्गस

जुबीन को उनके गानों “या अली” और “दिल तू ही बता” के लिए जाना जाता था।अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट पर गन सैल्यूट भी दिया गया। केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा भी श्रद्धांजलि अर्पित करने श्मशान पहुंचे।जुबीन की मौत को लेकर शुरुआत में यह दावा किया गया था कि यह स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी। हालांकि, उनकी पत्नी ने 20 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह सफाई दी कि मौत दौरा पड़ने की वजह से हुई थी, और उन्होंने शिकायत वापस लेने की अपील की थी।

अंतिम दर्शन को हजारों की संख्या में उमड़े Zubeen के फैन

जुबीन का पार्थिव शरीर दो दिन बाद दिल्ली और फिर स्पेशल प्लेन से गुवाहाटी लाया गया। जैसे ही काफिला उनके घर की ओर बढ़ा, हजारों फैंस उन्हें अंतिम विदाई देने सड़कों पर उमड़ पड़े। उनके पार्थिव शरीर को देखकर उनकी पत्नी ने ताबूत से लिपटकर रोती हुई अपील की। गरिमा सैकिया ने बताया कि जुबीन 19 सितंबर को सिंगापुर में दोस्तों के साथ यॉट पर थे। उस दौरान उन्हें दौरा पड़ा और वे लाइफ जैकेट पहने नहीं थे, जिससे उन्हें बचाया नहीं जा सका। इससे पहले भी जुबीन को कई बार दौरे पड़ चुके थे।

Zubeen का जन्म असम के तिनसुकिया जिले में हुआ था

जुबीन गर्ग का जन्म 18 नवंबर 1972 को असम के तिनसुकिया जिले में हुआ था। उन्होंने 38,000 से ज्यादा गाने 40 से अधिक भाषाओं में गाए। वे असम के हाईएस्ट पेड सिंगर थे और असमिया एवं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में गायक, संगीतकार, गीतकार, अभिनेता और निर्देशक के रूप में सक्रिय रहे। जुबीन की मौत की जांच असम सरकार ने CID को सौंपी है।

#ZubeenGarg #ZubeenDeath #ZubeenFuneral #Guwahati #AssameseSinger #YaAli #DilTuHiBata #AssamMusic #BollywoodSinger #TributeToZubeen #ZubeenFans #ZubeenLife #ZubeenSongs #RIPZubeen #MusicLegend #ZubeenGargFans #Assam #CelebrityFuneral #ZubeenBiography #AssameseMusic #ZubeenTribute

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top