Home » Blogs » भारत के पास कमजोर PM पीएम हैं : राहुल गांधी

भारत के पास कमजोर PM पीएम हैं : राहुल गांधी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीजा आवेदन पर 100,000 डॉलर का शुल्क लगाए जाने के फैसले के बाद भारत में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस कदम का सबसे बड़ा असर भारतीय आईटी पेशेवरों और कंपनियों पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। एच-1बी वीजा को लेकर कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पूर्व में ट्वीटर पर PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है । राहुल गांधी ने कहा कि भारत के पास कमजोर PM पीएम है। राहुल गांधी ने अपनी 2017 की पुरानी पोस्ट साझा करते हुए यही आरोप दोहराया।

“मोदी के दोस्त ने  एच-1बी सरदार” की फीस कई गुना बढ़ा

कांग्रेस पार्टी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि “मोदी के दोस्त ने  एच-1बी वीजा” की फीस कई गुना बढ़ा दी गई है। बयान में कहा गया कि पहले एच-1बी वीजा का खर्च लगभग 6 लाख रुपये था, जो अब 88 लाख रुपये तक पहुंच गया है। पार्टी का आरोप है कि इस फैसले से भारत को बड़ा नुकसान होगा — अमेरिकी आईटी कंपनियों में भारतीयों के लिए नौकरी के अवसर घटेंगे और भारत आने वाला रेमिटेंस भी कम होगा।

गौरव गोगोई का PM की ‘चुप्पी’ पर सवाल

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि पीएम मोदी की “रणनीतिक चुप्पी और केवल दिखावटी बयानबाजी” अब देश के लिए बोझ बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप का फैसला भारत के प्रतिभाशाली युवाओं के भविष्य पर चोट है। गोगोई ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका में एक भारतीय राजनयिक के अपमान पर निर्भीकता से प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन मौजूदा प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं।

अखिलेश यादव का भी केंद्र पर हमला

सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार की विदेश नीति को कमजोर बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका का यह व्यवहार नया नहीं है, लेकिन सवाल यह है कि भारत की तैयारी क्या है? “अगर कल अन्य देश भी ऐसा करने लगे तो हमारा क्या होगा?” अखिलेश ने यह भी कहा कि भारत लगातार दूसरे देशों पर निर्भर होता जा रहा है, चाहे खाद की आपूर्ति हो या व्यापार।

ट्रंप का तर्क

वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि कंपनियां अमेरिकियों को नौकरी देने की बजाय सस्ते श्रमिकों को आयात करने के लिए एच-1बी वीजा का दुरुपयोग करती हैं, इसलिए यह शुल्क लगाया गया है।

#H1BVisa #DonaldTrump #RahulGandhi #PMModi #CongressVsBJP #USIndiaRelations #IndianIT #VisaFeeHike #AkhileshYadav #GauravGogoi #BreakingNews #H1BPolicy #GlobalJobs #ImmigrationNews #IndianPolitics

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top