Home » Blogs » यूरोप के कई एयरपोर्ट पर साइबर अटैक, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, हजारों यात्री फंसे

यूरोप के कई एयरपोर्ट पर साइबर अटैक, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, हजारों यात्री फंसे

Cyber ​​Attack European Airports, यूरोप के कई बड़े हवाई अड्डों पर शनिवार (20 सितंबर, 2025) को साइबर हमले की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस हमले से चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम ठप हो गए, जिसका सबसे ज्यादा असर लंदन के हीथ्रो, बेल्जियम के ब्रसेल्स और जर्मनी के बर्लिन एयरपोर्ट पर दिखाई दिया। उड़ानों में भारी देरी और कैंसिलेशन के कारण हजारों यात्री फंसे रह गए।

इस साइबर अटैक से कॉलींस एयरोस्पेस की सेवाएं प्रभावित हुईं, जो दुनियाभर के एयरपोर्ट्स और एयरलाइंस को चेक-इन व बोर्डिंग सिस्टम उपलब्ध कराती है। कंपनी ने पुष्टि की कि यह गड़बड़ी साइबर हमले से जुड़ी है और उनकी टीम समस्या के समाधान पर काम कर रही है।

हीथ्रो एयरपोर्ट ने यात्रियों को दी चेतावनी

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट ने यात्रियों को आगाह किया कि फ्लाइट्स में देरी हो सकती है और लोगों से उड़ानों की स्थिति चेक करने की अपील की। यहां चेक-इन और बैगेज सिस्टम ठप होने से यात्रियों को लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ा। शनिवार दोपहर तक हीथ्रो से आने-जाने वाली 140 से ज्यादा उड़ानें लेट हो गईं।

ब्रसेल्स और बर्लिन एयरपोर्ट पर भी असर

ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर ऑटोमैटिक चेक-इन और बोर्डिंग पूरी तरह बंद कर दिए गए और कर्मचारियों को मैन्युअल प्रक्रिया अपनानी पड़ी। यहां 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं। इसी तरह बर्लिन एयरपोर्ट ने भी चेतावनी दी कि तकनीकी समस्या के चलते यात्रियों को चेक-इन में लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। यहां भी दर्जनों उड़ानें प्रभावित हुईं।

फ्रैंकफर्ट, ज्यूरिख और पोलैंड में स्थिति सामान्य

हालांकि, यूरोप के कुछ अन्य बड़े एयरपोर्ट जैसे जर्मनी का फ्रैंकफर्ट और स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख सामान्य रूप से काम करते रहे। पोलैंड के उप प्रधानमंत्री और डिजिटल मामलों के मंत्री क्रिज़्स्टोफ गव्कोव्स्की ने भी कहा कि उनके देश के एयरपोर्ट्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और पोलिश अधिकारी अन्य यूरोपीय देशों के संपर्क में हैं।

#CyberAttack #EuropeanAirports #Heathrow #BrusselsAirport #BerlinAirport #FlightDelay #FlightCancellations #AirTravelCrisis #CollinsAerospace #AirportChaos #AviationNews #CyberSecurity #AirTraffic #TravelUpdate #BreakingNews

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top