वस्त्र मंत्रालय ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान की शुरुआत की घोषणा करते हुए गौरवान्वित है। यह एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसका उद्देश्य दैनिक जीवन में स्वच्छता और सफ़ाई के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना है। यह अभियान वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सभी संगठनों में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाएगा।
Shri Asit Gopal, AS&FA, Ministry of Textiles, administered the Swachhata Pledge to all the officers/ staff of the Ministry for the ongoing #SwachhataAbhiyan at Udyog Bhawan in Delhi today.#SHS2025 #SwachhtaHiSeva2025 #Swachhotsav pic.twitter.com/atrH2CeeOC
— Ministry of Textiles (@TexMinIndia) September 17, 2025
विषयसूची
आम जनता की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा
इस वर्ष का विषय, ‘स्वच्छोत्सव’, स्वच्छता को एक सामूहिक प्रयास और सामुदायिक भागीदारी के उत्सव के रूप में मनाने पर ज़ोर देती है। इस विषय के अंतर्गत, मंत्रालय और उससे संबद्ध संगठन स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक जागरूकता पर केंद्रित कई पहलों को क्रियान्वित करेंगे। कार्यालय परिसरों, शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों, सार्वजनिक क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे, जिससे कर्मचारियों, छात्रों, नागरिक समाज समूहों, स्थानीय समुदायों और आम जनता की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।
मंत्रालय ने अभियान की शुरूआत के साथ निम्नलिखित गतिविधियां संचालित की हैं
- एएस एंड एफए (वस्त्र) ने वस्त्र मंत्रालय, उद्योग भवन, नई दिल्ली में अधिकारियों को स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने की शपथ दिलाई।
- मंत्रालय के अंतर्गत सभी संगठनों द्वारा स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।
- मंत्रालय तथा अन्य संगठनों के कार्यालय भवन में प्रमुख स्थानों पर स्टैंडी स्थापित की गई हैं।
- स्वच्छता ही सेवा का बैनर मंत्रालय और उसके सभी संगठनों की वेबसाइटों के डैशबोर्ड पर अपलोड कर दिया गया है।
- मंत्रालय तथा अन्य संगठनों के कार्यालय भवन में प्रमुख स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं।
अधिकतम पहुंच और सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अभियान की गतिविधियों को स्वच्छता के संदेश को बढ़ावा देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : स्वच्छता, पारदर्शिता, डिजिटलीकरण विशेष अभियान 2 अक्तूबर से
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

