Home » Blogs » CSR पहल के अंतर्गत SBI ने लेह स्थित राष्ट्रीय सोवा-रिग्पा संस्थान को की स्कूल बस दान

CSR पहल के अंतर्गत SBI ने लेह स्थित राष्ट्रीय सोवा-रिग्पा संस्थान को की स्कूल बस दान

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के अंतर्गत लेह स्थित राष्ट्रीय सोवा-रिग्पा संस्थान (NISR) को एक स्कूल बस दान की है। SBI के चंडीगढ़ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री कृष्ण शर्मा ने आज लेह में एनआईएसआर की निदेशक डॉ. पद्मा गुरमेत को यह वाहन औपचारिक रूप से सौंपा। इस समारोह में जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के उप महाप्रबंधक, व्यवसाय एवं परिचालन, श्री जयंत मणि, SBIलेह शाखा के मुख्य प्रबंधक अनिल टंडन, भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारी तथा एनआईएसआर के संकाय सदस्य, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।

आभार व्यक्त किया

राष्ट्रीय सोवा-रिग्पा संस्थान, लेह की निदेशक डॉ. पद्मा गुरमेत ने एनआईएसआर, लेह के छात्रों के लिए एक स्कूल बस दान करने हेतु भारतीय स्टेट बैंक, लेह शाखा के मुख्य महाप्रबंधक श्री कृष्ण शर्मा के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने राष्ट्रीय सोवा-रिग्पा संस्थान और जन कल्याण के लिए एनआईएसआर की वर्तमान में जारी गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय भी दिया।

सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान

चंडीगढ़ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक, श्री कृष्ण शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए देश भर में सामुदायिक कल्याणकारी पहलों को समर्थन देने के लिए एसबीआई की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि SBI जन सेवा और क्षेत्रीय विकास के लिए कार्यरत संस्थाओं के साथ अपनी साझेदारी को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल एसबीआई के सीएसआर कार्यक्रमों के माध्यम से लद्दाख के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने के निरंतर प्रयासों को दर्शाती है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top