Home » Blogs » प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने भेजा खास तोहफा, कदम्ब का पौधा भेंट

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने भेजा खास तोहफा, कदम्ब का पौधा भेंट

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर भारत और विदेशों के कई नेताओं और हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं भेजीं। खास बात यह है कि ब्रिटेन के राजा चार्ल्स ने पीएम मोदी को जन्मदिन के अवसर पर एक विशेष तोहफा भेजा।

किंग चार्ल्स ने भेजा कदम्ब का पौधा

ब्रिटिश हाई कमीशन ने बताया कि किंग चार्ल्स ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर कदम्ब का पौधा भेजा। यह तोहफा पीएम मोदी की पर्यावरण संरक्षण की पहल ‘एक पेड़ माँ के नाम’ से प्रेरित है। ब्रिटिश हाई कमीशन के बयान में कहा गया, “महामहिम महाराज ने यह पौधा भेजकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की है।”

पीएम मोदी ने पहले भेजा था पौधा

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने भी किंग चार्ल्स को पहले पौधा भेंट किया था। जुलाई में ब्रिटेन की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने सैंड्रिंघम एस्टेट, नॉरफॉक में किंग चार्ल्स से मुलाकात की और उन्हें पौधा भेंट किया। अब यह पौधा उनके उत्तर के रूप में पीएम मोदी को भेजा गया है।

पर्यावरण संरक्षण की साझा प्रतिबद्धता

यह कदम भारत और ब्रिटेन के बीच पर्यावरण और हरित पहल में सहयोग को दर्शाता है। दोनों नेताओं की यह आदान-प्रदान न केवल मित्रता का प्रतीक है, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण संदेश देता है।

यह भी पढ़े : Akhilesh Yadav bulldozer: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर पलटवार

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top