उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव में मंगलवार देर रात मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया । दोनों समुदायों के लोगों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि देखते ही देखते हिंसक झड़प हो गई । दोनों ओर से लाठी-डंडों से हमला हुआ, जिसमें 11 लोग घायल हो गए। इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
विषयसूची
कैसे हुआ विवाद
घटना रात करीब 9 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, गांव के बाहर नाले के पास एक समाज के कुछ युवक बैठे थे । तभी दूसरे समुदाय के लोग वहां से गुजरे। पूछताछ में जब एक समुदाय के युवकों ने बताया कि वे मछली पकड़ रहे हैं, तो दूसरे पक्ष ने इस पर आपत्ति जताई । मामूली बात पर शुरू हुई कहासुनी जल्द ही गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई।
पुलिस पर भी हमला
झगड़े की खबर मिलते ही सरधना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभालने की कोशिश की। लेकिन भीड़ उग्र हो गई। इस दौरान एक युवक ने पुलिसकर्मी से लाठी छीन ली और पुलिस की गाड़ी की ओर भागा। गाड़ी में पुलिस ने दूसरे पक्ष के कुछ लोगों को बैठा रखा था । इसके बाद भीड़ ने गाड़ी को घेर लिया और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हालांकि, पुलिसकर्मी गाड़ी निकालकर वहां से ले जाने में सफल रहे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
गांव बना छावनी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, सीओ सरधना और आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। फलावदा, सरुरपुर, रोहटा और सरधना की पुलिस के साथ-साथ पीएसी की बस भी तैनात कर दी गई। देर रात पूरे गांव को छावनी में बदल दिया गया। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। शुरुआती जांच में विवाद की वजह मछली पकड़ने का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों से बयान लिए जा चुके हैं और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : महिला ने ससुराल में की अंधाधुंध फायरिंग, देवर बाल-बाल बचा, वारदात CCTV में कैद हुई
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

