14 सितंबर को खेले गए एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष के विरोध और हंगामे के बावजूद यह मैच हुआ, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मैच खेले जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। ठाकरे ने कहा कि खिलाड़ियों पर BCCI का भारी दबाव था, जैसा कि सुनील गावस्कर ने भी कहा है। उन्होंने बीजेपी को “बोगस जनता पार्टी” बताते हुए आरोप लगाया कि इस मैच के बाद इस पार्टी की असली देशभक्ति सामने आ गई है।
विषयसूची
जय शाह की ज़िद ने देश को शर्मसार कर दिया
ठाकरे ने आगे आरोप लगाया कि भारत-पाकिस्तान मैच, गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और BCCI सचिव जय शाह की ज़िद की वजह से खेला गया। उन्होंने कहा कि “जय शाह की ज़िद ने देश को शर्मसार कर दिया। इतना विरोध होने के बाद भी पाकिस्तान के साथ मैच खेला गया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”
सांसद संजय राउत ने भी सरकार और क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा
वहीं, शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी सरकार और क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाने से पाप नहीं धुलते। हकीकत यह है कि पाकिस्तान के अधिकारियों से हाथ मिलाया गया था। असल मुद्दा पैसे का था, और आज उसी की बदबू सबके सामने आ रही है।”
मैच के बाद भी विवाद जारी है क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। विपक्ष का कहना है कि यह पूरा विवाद राजनीति और पैसों के इर्द-गिर्द घूम रहा है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

