Home » Blogs » मेघालय में 8 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कोनराड कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी

मेघालय में 8 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कोनराड कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी

मेघालय में अचानक से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अगुवाई वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) सरकार में सोमवार को बड़ा उलटफेर हुआ। 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल में से 8 मंत्रियों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया। इनमें NPP, UDP, HSPDP और बीजेपी के मंत्री शामिल हैं।

किन-किन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा?

इस्तीफा देने वालों में एनपीपी के अम्पारीन लिंगदोह, कॉमिंगोन यम्बोन, रक्कम ए. संगमा और अबू ताहिर मंडल, यूडीपी के पॉल लिंगदोह और किरमेन शायला, एचएसपीडीपी के शकलियार वारजरी और बीजेपी के ए.एल. हेक शामिल हैं।

क्यों दिया इस्तीफा?

सूत्रों के मुताबिक, ये इस्तीफे कैबिनेट विस्तार और फेरबदल के लिए रास्ता बनाने के मकसद से दिए गए हैं। सरकार चाहती है कि मंत्रिमंडल में नए चेहरों और सहयोगी दलों के नेताओं को शामिल कर मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (MDA) में संतुलन कायम किया जाए।

नए मंत्री लेंगे शपथ

सूत्रों का कहना है कि आज शाम राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। संभावित नए चेहरों में एनपीपी के वैलादमिकी शायला, सोस्थनीस सोहतुन, ब्रेनिंग ए. संगमा और टिमोथी डी. शिरा का नाम शामिल है। यूडीपी से मेतबाह लिंगदोह और लखमेन रिम्बुई के शपथ लेने की संभावना है। एचएसपीडीपी से मेथोडियस दखार को जगह मिल सकती है, जबकि बीजेपी से सनबोर शुल्लई मंत्री पद की शपथ लेंगे।

गौरतलब है कि मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस 2023 विधानसभा चुनावों के बाद बना था और इसमें एनपीपी, यूडीपी, एचएसपीडीपी और बीजेपी शामिल हैं। राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में मंत्रियों की अधिकतम संख्या 12 हो सकती है, और अब फेरबदल के जरिए सरकार में संतुलन और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़े : अमित शाह ने दिया ड्रग्स तस्करों को कड़ा संदेश ; पूरे ड्रग कार्टेल को जड़ से खत्म करना होगा

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top