नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम मुश्किल स्थिति में है। पिछले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों से हैंडशेक करने से मना किया, जिससे पाकिस्तान को गहरा आघात लगा। इसके बाद टीम ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की। जब ये मांग पूरी तरह स्वीकार नहीं हुई, तो PCB ने UAE के खिलाफ मैच न खेलने की धमकी भी दे डाली। अब यह चाल पाकिस्तान के लिए उल्टा पड़ती दिख रही है और टीम का टूर्नामेंट से बाहर होना संभव है।
विषयसूची
17 सितंबर को UAE के खिलाफ अहम मैच
पाकिस्तान का UAE के साथ 17 सितंबर को मैच नॉकआउट में तय हुआ है। इस मैच को लेकर पाकिस्तान ने विरोध जताया है और रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग रखी है। UAE ने 15 सितंबर को ओमान को 42 रन से हराकर यह मैच निर्णायक बना दिया। इस मैच में जीतने वाली टीम ग्रुप ए से भारत के साथ सुपर फोर में जगह बनाएगी।
ICC ने PCB की मांग ठुकराई
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ICC ने पाकिस्तान की रेफरी हटाने की मांग को गंभीरता से नहीं लिया। इसका मतलब है कि 17 सितंबर को UAE के खिलाफ मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट ही रेफरी रहेंगे। यह पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बन गया है।
अपने ही बनाए जाल में फंसा पाकिस्तान
भारतीय खिलाड़ियों से हैंडशेक ना करने के बाद झेली गई बेइज्जती के बाद पाकिस्तान अब UAE के खिलाफ एक और मुश्किल स्थिति में है। अगर टीम मैच नहीं खेलती है, तो एशिया कप से उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा। जीतने के लिए खेलना और मुकाबला जीतना दोनों जरूरी हैं।
यह भी पढ़े : Asia Cup 2025: पाकिस्तान पर जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने सेना को समर्पित की कामयाबी
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

