Home » Blogs » प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में हुए हादसे पर जताया शोक,अनुग्रह राशि की घोषणा

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में हुए हादसे पर जताया शोक,अनुग्रह राशि की घोषणा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक के हासन में हुई एक दुर्घटना में लोगों की मृत्‍यु पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

पीएमओ इंडिया के हैंडल से एक्स पर पोस्ट में कहा गया:

“कर्नाटक के हासन में हुई दुर्घटना हृदय-विदारक है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं आशा करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।” प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top