नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बीच पीएम भूमिगत हो गए हैं । देश की कमान सेना के हाथों में है । इसी बीच गुरुवार को Gen-Z के दो नेता Anil Baniya और Diwakar Dangal सामने आए हैं । उनका कहना है हमारा विरोध बुजुर्ग नेताओं को हटाना था । इसी कारण से हमने विरोध प्रदर्शन किया । हमारा मकसद सिर्फ संसद को भंग करना है न कि संविधान को । Gen-Z लीडर अनिल ने कहा, ‘हमने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अपील की, आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले राजनीतिक कार्यकर्ता थे ।
Kathmandu, Nepal | Gen-Z leader Anil Baniya says, "We did this movement after getting fed up with the old-aged leaders. We had called for a peaceful protest, but the political cadres caused the arson and then vandalised the infrastructure. Through online surveys, the Gen-Z… pic.twitter.com/AJ6opRiaAL
— ANI (@ANI) September 11, 2025
वहीं, Gen-Z leader Diwakar Dangal ने कहा, ‘हम देश का नेतृत्व संभालने में सक्षम नहीं हैं। हमें परिपक्व होने में समय लगेगा। हमें तोड़ने की कोशिश की जा रही है।’ उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सर्वेक्षणों के जरिए Gen-Z ने पीएम पद के लिए वोट दिया।
Kathmandu, Nepal | Gen-Z leader Diwakar Dangal says, "We are not capable of taking the leadership, and it will take us time to be mature enough to take the leadership. Attempts are being made to break us. Some of the party members have the misconception that they can infiltrate… pic.twitter.com/AQ5ySOuNRt
— ANI (@ANI) September 11, 2025
नेपाल आंदोलन का बड़ा चेहरा सूदान गुरुंग काठमांडू में मीडिया को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और रो पड़े।”
#WATCH | काठमांडू में मीडिया से बातचीत के दौरान नेपाल आंदोलन का बड़ा चेहरा रहे Gen-Z नेता सुदन गुरुंग भावुक होकर रो पड़े।#SudanGurung #GenZProtest #Nepalprotest pic.twitter.com/zfeMN2E2l9
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) September 11, 2025
वहीं Gen-Z नेता Gen-Z leader Rehan Raj Dangal ने कहा कि …हमारा देश ख़तरे में है। इसकी संप्रभुता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमें अपने राष्ट्र की सुरक्षा करनी होगी। यही यहाँ की वास्तविक स्थिति है। हमें यह समझना चाहिए कि हमें आपस में नहीं लड़ना चाहिए। हमें अपनी आवाज़ उठानी होगी और उसे अधिकारियों और संबंधित पक्षों के सामने रखना होगा।”
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!#WATCH | Kathmandu, Nepal: Gen-Z leader Rehan Raj Dangal says, "…Our country is under threat. So, for the sake of sovereignty and independence, we have to protect our nation. That is the real scenario right here. So, what we need to understand is that we should not fight among… pic.twitter.com/WJIYduUU8q
— ANI (@ANI) September 11, 2025



